UP: शहीदों की याद में जलाए दीप, जगमगाया कैलाश घाट.... 'मां तुझे प्रणाम' का शुभारंभ; देखें तस्वीरें
सावन के अंतिम सोमवार की शाम देशभक्ति, आस्था, उमंग और लोगों का उत्साह कैलाश घाट पर देखने को मिला। यह शाम सजाई गई अमर उजाला के अभिनव अभियान ''मां तुझे प्रणाम'' के एक दीप देश के नाम कार्यक्रम में। हर-हर महादेव के साथ भारत माता की जय के नारे लगे। दीपदान महायज्ञ में महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने भाग लिया। हर किसी ने शहीदों की याद में एक दीप का दान यमुना में किया। यमुना आरती के मधुर स्वर ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी लोगों ने एक साथ यमुना को स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया। दीपदान के साथ ''मां तुझे प्रणाम'' का आगाज हुआ। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि तपन ग्रुप के चेयरमैन सुरेश चंद्र गर्ग और महंत निर्मल गिरी ने दीप जलाकर किया। महिलाओं और बच्चों ने दीपों की रंगोली सजाई। हर किसी ने एक-एक दीप जलाकर शहीदों को नमन किया। एक साथ 1008 दीये जले तो झिलमिल रोशनी से पूरा घाट जगमगा उठा। इसी के साथ भारत माता की जय के नारे गूंज उठे। लोगों के मन में आस्था और देशभक्ति का अलग जज्बा देखने को मिला। हर कोई इस महादान में दीप जलाकर अपनी भूमिका निभाता नजर आया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 05, 2025, 07:42 IST
UP: शहीदों की याद में जलाए दीप, जगमगाया कैलाश घाट.... 'मां तुझे प्रणाम' का शुभारंभ; देखें तस्वीरें #CityStates #Agra #UttarPradesh #AmarUjala #AmarUjalaAbhiyan #CityNews #EkDaudDeshKeNaam #UpNews #MaaTujhePranam #SubahSamachar