Rohtak News: एमए-लोक प्रशासन का परीक्षा परिणाम जारी
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) ने मई 2025 में आयोजित एमए-लोक प्रशासन पंचवर्षीय के चौथे सेमेस्टर फ्रेश, एमए-लोक प्रशासन डीडीई के दूसरे व चौथे सेमेस्टर फ्रेश व प्रथम व तीसरे सेमेस्टर री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी किया। वहीं, एमए-लोक प्रशासन ऑनलाइन मोड के दूसरे सेमेस्टर री-अपीयर, एमएफए पेंटिंग पंचवर्षीय के दूसरे सेमेस्टर की री-अपीयर व चौथे सेमेस्टर की फ्रेश एनईपी और री-अपीयर, एमकॉम पंचवर्षीय के दूसरे सेमेस्टर की री-अपीयर व चौथे सेमेस्टर की फ्रेश एनईपी व री-अपीयर परीक्षा का परिणाम जारी किया। इसके अलावा, एमकॉम सीडीओई ऑनलाइन जुलाई साइकिल की दूसरे व चौथे सेमेस्टर फ्रेश व री-अपीयर और जनवरी व जुलाई साइकिल की तीसरे सेमेस्टर की री-अपीयर, एमए-इकोनॉमिक्स पंचवर्षीय के दूसरे सेमेस्टर री-अपीयर व चौथे सेमेस्टर फ्रेश की परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राहुल ऋषि ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 18:04 IST
Rohtak News: एमए-लोक प्रशासन का परीक्षा परिणाम जारी #MA-PublicAdministrationExamResultReleased #SubahSamachar