Vadh 2: 'दर्शकों को आज थिएटर तक आने की वजह चाहिए', बॉक्स ऑफिस पर बोले लव रंजन; बताया कैसे बनी 'वध 2'

लव रंजन ने कहा कि इस फिल्म के पहले पार्ट 'वध' ने उनके भीतर एक सवाल जगा दिया था जिसे वे अनसुना नहीं कर पाए। कहानी खत्म हो गई, पर बेचैनी नहीं। 'वध 2' उसी बेचैनी का जवाब है। बातचीत में उन्होंने अपने आने वाले बड़े प्रोजेक्ट्स और इंडस्ट्री के नियम-कायदों पर भी रोशनी डाली। कहानी ने आराम से बैठने ही नहीं दिया फिल्म वध 2 पर बात करते हुए लव ने कहा- फिल्म का पहला भाग खत्म होने के बाद जब जसपाल (फिल्म के लेखक-निर्देशक) और मैंने आगे बढ़ने का सोचा तो यह साफ था कि हम वही किरदार नहीं दोहराएंगे। वह सफर पूरा हो चुका था, लेकिन एक आम आदमी का गलत के खिलाफ खड़ा होना आज भी उतना ही जरूरी है। जसपाल की नई कहानी इतनी नैतिक तीखापन लिए हुए थी कि उसे नजरअंदाज करना मुश्किल था। निर्देशक के तौर पर उनके पास साफ दृष्टि, धैर्य और असली समझ है। सेट पर वह शोर नहीं मचाते पर हर किरदार की आत्मा पकड़ लेते हैं। फिल्म में जो गहराई दिखती है, वह उनकी इसी समझ से आती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2026, 00:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Vadh 2: 'दर्शकों को आज थिएटर तक आने की वजह चाहिए', बॉक्स ऑफिस पर बोले लव रंजन; बताया कैसे बनी 'वध 2' #CelebsInterviews #National #LuvRanjan #LuvRanjanInterview #LuvRanjanExclusiveInterview #LuvRanjanMovies #Vadh2 #Vadh2ReleaseDate #Vadh2Starcast #VadhMovie #SubahSamachar