UP: धर्म बदलने का लालच दे रहा अली...शादी का दबाव, दंपती व बेटे समेत पांच पर FIR; हैरान कर देगी युवती की आपबीती
Sonbhadra News: सोनभद्र के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आदिवासी युवती को धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन देने, शादी का दबाव बनाने और धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपियों की हरकत से क्षुब्ध होकर युवती ने थाने पहुंचकर गुहार लगाई। पुलिस दंपती, उसके बेटे समेत पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार को पीड़िता एसपी ऑफिस भी पहुंची। एसपी ने दुद्धी सीओ को मामले की जांच सौंपी है। पीड़िता के मुताबिक,वह आदिवासी समाज से है। उसे तीन बहन और एक छोटा भाई है। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। पिता दिव्यांग हैं और मां मजदूरी करती है। इसी से उनके परिवार का भरण पोषण होता है। उनके गांव का ही बहादुर अली, उसकी पत्नी रजिया, पुत्र अजमत अली, अमवार निवासी अब्दुल सुभान और नसीमुद्दीन उसके घर आकर तरह-तरह के प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 21:57 IST
UP: धर्म बदलने का लालच दे रहा अली...शादी का दबाव, दंपती व बेटे समेत पांच पर FIR; हैरान कर देगी युवती की आपबीती #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SonbhadraPolice #SonbhadraNews #LatestNews #SubahSamachar
