Chandra Grahan 2025: ग्रहण काल बनेगा इन राशियों के लिए शुभ, आर्थिक स्थिति होगी मजबूत
Lunar Eclipse 2025: साल 2025 का दूसरा चंद्रग्रहण 7 सितंबर को लगने जा रहा है, जो ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास माना जा रहा है। यह ग्रहण कुंभ राशि में पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में लगेगा, जहां चंद्रमा और राहु एक साथ स्थित होंगे। वहीं, सूर्य और केतु चंद्रमा से सप्तम भाव में रहकर उस पर प्रभाव डालेंगे। इस दौरान ग्रहों की यह विशेष स्थिति कुछ राशियों के लिए बड़ी राहत और अवसर लेकर आ सकती है। चंद्रग्रहण वैसे तो कई तरह के प्रभाव लाता है, लेकिन जब यह कुछ खास भावों में घटित होता है, तो कुछ राशियों को विशेष लाभ भी मिलता है।Venus Transit in Leo:15 सितंबर को सिंह राशि में प्रवेश करेंगे शुक्र, जानें आपकी राशि पर क्या होगा असर इस बार का चंद्रग्रहण मेष, मिथुन सहित कुल 5 राशियों के लिए बेहद शुभ संकेत दे रहा है। इन राशियों के जातकों को अचानक धन लाभ, संपत्ति की प्राप्ति, वाहन सुख या करियर में बड़ी सफलता मिलने की संभावना बन रही है। हालांकि धार्मिक दृष्टिकोण से चंद्रग्रहण का समय बेहद संवेदनशील माना जाता है और इसका असर देश-दुनिया पर भी देखने को मिल सकता है, लेकिन शुक्र है कि इस बार गुरु की शुभ दृष्टि चंद्रमा पर पड़ रही है, जिससे नकारात्मकता सीमित रहेगी और जल्द ही स्थिति अनुकूल हो जाएगी। आइए जानते हैं वे कौन सी 5 राशियाँ हैं जिनकी किस्मत इस ग्रहण के बाद चमक सकती है। Hartalika Teej 2025:हरतालिका तीज पर राशि के अनुसार पहनें इन रंगों की साड़ी, अखंड सौभाग्य का मिलेगा आशीर्वाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 10:40 IST
Chandra Grahan 2025: ग्रहण काल बनेगा इन राशियों के लिए शुभ, आर्थिक स्थिति होगी मजबूत #Predictions #National #ChandraGrahan2025 #ChandraGrahan2025Rashifal #LunarEclipse2025Horoscope #LunarEclipse2025 #ChandraGrahan2025LuckyRashi #SubahSamachar