लुधियाना हैंड ग्रेनेड मामला: प्रवासियों से बदला... छठ पर्व पर करना था ब्लास्ट, आरोपियों के चौंकाने वाले खुलासे

पंजाब के लुधियाना में हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किए आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई खुलासे हुए हैं। जेल से पहले दिन प्रोडक्शन वारंट पर लाए आरोपी रमनीक सिंह उर्फ अमरीक और परविंदर सिंह उर्फ चिड़ी से हुई पूछताछ के बाद कमिश्नरेट पुलिस श्री मुक्तसर साहिब की सेंट्रल जेल में बंद कुछ और आरोपियों को पूछताछ के लिए लाई है। इस मामले के तार मलयेशिया से भी जुड़ते नजर आ रहे है। राजस्थान का गैंगस्टर अजय इस पूरे ऑपरेशन को मलयेशिया में ही बैठ कर ऑपरेट कर रहा था। उसी ने जेल में बंद अमरीक और चिड़ी से संपर्क किया था। इसके बाद शेखर और अजय के साथ कुलदीप को अमृतसर के बाॅर्डर एरिया से हैंड ग्रेनेड लाने के लिए कहा था। वे बस में वहां गए और आते समय लुधियाना में उतर गए। वहां हैंड ग्रेनेड छिपा कर रखना था। सूत्रों के अनुसार आरोपी छठ पर्व पर धमाका करने वाले थे। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अजय होशियारपुर में प्रवासी द्वारा बच्चे को मौत के घाट उतारने के मामले में बदला लेना चाहता था। आरोपियों के बारे में एनआईए भी लगातार जानकारी ले रही है। एक-दो दिन में एनआईए की टीम लुधियाना पहुंच सकती है। पुलिस आरोपियों के व्हाट्सएप के साथ साथ मोबाइल और उनके सोशल मीडिया की जानकारी भी निकाल रही है। मुक्तसर जेल से मिले निर्देश सूत्रों की माने तो मलयेशिया में आरोपियों का आका गैंगस्टर अजय बैठा है। कुलदीप ने बताया कि उन्हें मुक्तसर की जेल में बंद रमनीक और परविंदर ने यह काम करने के लिए कहा था और दोनों को 50-50 हजार रुपये देने का वादा किया गया था। इसके बाद पुलिस ने रमनीक और परविंदर को भी गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह एक बड़ी साजिश है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के लोग शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 20:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लुधियाना हैंड ग्रेनेड मामला: प्रवासियों से बदला... छठ पर्व पर करना था ब्लास्ट, आरोपियों के चौंकाने वाले खुलासे #Crime #Ludhiana #Chandigarh-punjab #SubahSamachar