Punjab: लुधियाना बास्केटबॉल अकादमी ने जीती 75वीं पंजाब स्टेट जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप
लुधियाना बास्केटबॉल अकादमी ने 75वीं पंजाब स्टेट जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। लुधियाना के ऐतिहासिक गांव सुधार पत्ती गिल के निहंग बाबा शमशेर सिंह यादगारी खेल स्टेडियम में चार दिवसीय अंडर-19 चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें लड़के और लड़कियों दोनों वर्ग में पहला स्थान हासिल करके लुधियाना बास्केटबॉल अकादमी ने विजय का परचम लहरा दिया है। पंजाब बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा श्री गुरु हरगोबिंद स्पोर्ट्स क्लब,ग्राम पंचायत, एनआरआई परिवारों और गांव वासियों के सहयोग से भव्य खेल मुकाबलों का आयोजन किया गया। पटियाला और लुधियाना की एक अन्य टीम ने चैंपियनशिप में क्रमवार दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण की रस्म अंतिम दिन बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए जिला लुधियाना ग्रामीण पुलिस के एसपी हेडक्वार्टर रमनिंदर सिंह देओल ने निभाई। स्पोर्ट्स क्लब और पंचायत की तरफ से भी एसपी रमनिंदर सिंह देओल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। स्पोर्ट्स क्लब के प्रधान चरणजीत सिंह गिल, इंदरजीत सिंह गिल, पवनजीत सिंह गिल, हरमेल सिंह गिल, अवतार सिंह गिल, हरिंदरपाल सिंह लाली गिल, सरपंच हरजिंदर कौर गिल, पंजाब स्टेट बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव तेजा सिंह धालीवाल, जयपाल सिंह, सलोनी, नरिंदरपाल सिंह, रविंदर गिल (चारों कोच), सुखजीत सिंह गिल, जतिंदर सिंह तिंदी आदि विशेष तौर पर मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 10:36 IST
Punjab: लुधियाना बास्केटबॉल अकादमी ने जीती 75वीं पंजाब स्टेट जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप #CityStates #Ludhiana #LudhianaBasketballAcademy #75thPunjabStateJuniorBasketballChampionship #SubahSamachar
