UP: 'अकेले में बात और इस राज्य में जाने की जिद...', सुसाइड से पहले 51 हजार किए ट्रांसफर; यश को लेकर नया खुलासा

लखनऊ में ऑनलाइन गेम फ्री फायर के जाल में फंसकर 14 लाख रुपये हारने वाले मासूम यश (13) ने आत्महत्या से एक दिन पहले रविवार को आखिरी बार 51 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे। बैंक की छानबीन में इसकी पुष्टि हुई है। पता चला है कि यश बिहार के एक युवक से फोन पर बात करता था। आशंका है कि उसी युवक ने यश को गुमराह किया। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि जांच के लिए मोबाइल फोन को कब्जे में लिया गया है। फोरेंसिक लैब भेजकर डाटा रिकवर कराया जाएगा। फोन को किसने री-सेट या फार्मेट किया है, इसकी जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 17, 2025, 10:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'अकेले में बात और इस राज्य में जाने की जिद...', सुसाइड से पहले 51 हजार किए ट्रांसफर; यश को लेकर नया खुलासा #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowBoySuicide #LucknowPolice #SubahSamachar