लविवि: एलएलबी में प्रवेश के नाम पर धांधली का आरोप

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में एलएलबी कोर्स में प्रवेश के नाम पर धांधली का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई के नेतृत्व में छात्रों ने कुलपति कार्यालय का घेराव किया। एनएसयूआई के छात्र नेता विशाल सिंह ने कहा कि मेरिट वाले छात्राें का प्रवेश नहीं लिया जा रहा है। बिना मेरिट वाले छात्रों को पैसे लेकर प्रवेश दिया जा रहा है। प्रवेश के नाम पर छात्रों से 50 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक वसूले जा रहे हैं।इससे पहले कुलपति से नहीं मिलने देने पर छात्रों ने हंगामा करते हुए कुलपति ऑफिस में ही ताला लगा दिया। इसके बाद कार्यालय के बाहर एक घंटे तक प्रदर्शन करते हुए हंगामा और नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे चीफ प्रॉक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी ने समझाने का प्रयास किया, पर छात्र नहीं माने। पुलिस कर्मियों के समझाने पर माने।लविवि के प्रवक्ता डॉ. मुकुल श्रीवास्तव के अनुसार छात्रों की जो भी मांगे हैं, उनका निराकरण कर दिया गया है। दाखिले में धांधली का आरोप गलत है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 23, 2025, 02:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लविवि: एलएलबी में प्रवेश के नाम पर धांधली का आरोप #LucknowUniversity:AllegationsOfFraudInTheNameOfLLBAdmission #SubahSamachar