Lucknow: जनजाति भागीदारी उत्सव का शुभारंभ 'ये जनजाति समाज को समझने का मंच' | CM Yogi
लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में गुरुवार को जनजाति भागीदारी उत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह उत्सव जनजाति समाज को समझने और उनकी समृद्ध संस्कृति से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण मंच है। उत्सव में देशभर के विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने अपनी लोक कला, नृत्य और परंपरागत प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया। मुख्यमंत्री ने जनजातीय समाज के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी संस्कृति भारत की आत्मा और विविधता की पहचान है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 15:00 IST
Lucknow: जनजाति भागीदारी उत्सव का शुभारंभ 'ये जनजाति समाज को समझने का मंच' | CM Yogi #CityStates #Lucknow #UttarPradeshNewsToday #UttarPradeshNewsLive #UttarPradeshNewsHindi #UpLatestNewsToday #UpNewsUpdateHindi #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsLiveUpdate #UttarPradeshPoliticsNews #SubahSamachar
