लखनऊ: हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर आज होगी घर-घर राधा-कान्हा की धूम, इस तरह से कराएं पंजीकरण
घर-घर कान्हा-राधा के आयोजन के इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। अमर उजाला व उत्तर प्रदेश मेट्रो काॅर्पोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में बृहस्पतिवार को हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर यह आयोजन होगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पंजीकरण सुबह 10:30 बजे शुरू हो जाएगा। मुख्य आयोजन सुबह 11:30 बजे प्रारंभ होगा। ऑन द स्पाॅट भी करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। यदि आपने अब तक पंजीकरण नहीं कराया तो चिंता की बात नहीं। ऑन द स्पाॅट भी पंजीकरण कराया जा सकता है। गेट नंबर-1 से पहुंचें आयोजन स्थल पर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले हजरतगंज मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 से प्रवेश कर सकेंगे। हजरतगंज में राॅयल कैफे की ओर से गेट नंबर-1 का प्रवेश द्वार है। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बच्चे होंगे पुरस्कृत राधा-कृष्ण की पांच जोिड़यों के साथ ही पांच कृष्ण व पांच राधा काे अलग-अलग पुरस्कृत किया जाएगा। बच्चों का चयन उनके परिधान, साज-शृंगार और अभिव्यक्ति जैसे मानकों पर निर्णायक मंडल करेगा। बच्चों को तैयार करके लाएं कार्यक्रम के लिए बच्चों को घर से तैयार करके लाएं। आयोजन की दो श्रेणियां होंगी। पहली में तीन वर्ष तक के बच्चे तो दूसरी में चार से सात वर्ष तक के बच्चे हिस्सा ले सकेंगे। यदि आपके घर में दो बच्चे हैं तो राधा-कृष्ण की जोड़ी बनाकर लाएं। किसी मित्र, पड़ोसी, रिश्तेदार के बच्चों के साथ भी जोड़ी बनाई जा सकती है। जिनके यहां एक बच्चा है, वे आपसी सहमति पर आयोजन स्थल पर ही किसी के साथ राधा-कृष्ण की जोड़ी बना सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 13, 2025, 23:16 IST
लखनऊ: हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर आज होगी घर-घर राधा-कान्हा की धूम, इस तरह से कराएं पंजीकरण #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #GharGharRadha-kanha #KanhaInEveryHome #GetRegisteredLikeThis #SubahSamachar