Lucknow: धक्का लगने से गिरीं इंस्पेक्टर की पत्नी को रोडवेज बस ने कुचला; आर्मी हेडक्वार्टर के सामने की घटना
कैंट इलाके में सोमवार रात कानपुर डिपो की तेज रफ्तार रोडवेज बस बाइक से टकरा गई। हादसे में सरोजनीनगर के न्यू रहीमाबाद निवासी आरपीएफ इंस्पेक्टर की पत्नी अनुराधा (42) सड़क पर गिर गईं। आरोपी चालक ने भागने की कोशिश में बस से अनुराधा को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। घटना में बाइक चालक घायल हो गया। मूलरूप से महोबा के रहने वाले आरपीएफ इंस्पेक्टर बच्ची लाल गौतम वर्तमान में अयोध्या में तैनात हैं। उनकी पत्नी अनुराधा सरोजनीनगर में छोटी बेटी प्रिंसी और बेटे शुभ के साथ रहती थीं। बड़ी बेटी तृप्ति रोमानिया में पढ़ाई कर रही है। बच्ची लाल के मुताबिक सोमवार शाम पत्नी बिजनौर निवासी परिचित कुलदीप यादव के साथ बाइक से मूर्ति विसर्जन के लिए गई थीं। रात करीब 8:30 बजे दोनों लौट रहे थे। तभी कैंट में आर्मी हेडक्वार्टर के पास सामने से आ रही बेकाबू रोडवेज बस कुलदीप की बाइक से टकरा गई। पत्नी अनुराधा छिटक कर बस सामने गिर पड़ीं। वह जब तक संभल पातीं आरोपी चालक ने गति बढ़ा दी और उनके सिर को कुचलते हुए भाग निकला। अनुराधा की मौके पर ही मौत हो गई। हेलमेट पहने होने के कारण कुलदीप की जान बच गई। हालांकि, उन्हें भी चोटें आई हैं। घटनास्थल पर बनी जाम की स्थिति हादसे के कारण घटनास्थल पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने बाइक किनारे कराकर कुलदीप को अस्पताल पहुंचाया और अनुराधा के घरवालों को घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी गुरप्रीत कौर के मुताबिक घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हैं। घरवालों के तहरीर देने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 16:26 IST
Lucknow: धक्का लगने से गिरीं इंस्पेक्टर की पत्नी को रोडवेज बस ने कुचला; आर्मी हेडक्वार्टर के सामने की घटना #CityStates #Lucknow #UpNewsToday #SubahSamachar
