Lucknow: स्टेडियम बनाना था तो दोनों ओर टाउनशिप क्यों बनाई, इकाना में मैच से पहले ही शहीद पथ के निवासी चिंतित
इकाना स्टेडियम में बुधवार को होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच से पहले ही शहीद पथ के दोनों तरफ रहने वाले निवासियों की चिंता बढ़ गई है। ट्रैफिक डायवर्जन और मैच से पहले व बाद में उमड़ने वाली भारी भीड़ के कारण पूरा शहीद पथ और आसपास का इलाका लगभग ब्लॉक हो जाने की आशंका है। इसका सीधा असर करीब एक लाख की आबादी पर पड़ता है, जो पूरे दिन अपने घरों में ही कैद होकर रह जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गोमतीनगर विस्तार, इकाना क्षेत्र और एयरपोर्ट तक आने-जाने के लिए शहीद पथ सबसे सुलभ मार्ग है, लेकिन इकाना स्टेडियम में किसी भी बड़े आयोजन के दौरान यह मार्ग आम नागरिकों के लिए लगभग बंद हो जाता है। ट्रैफिक डायवर्जन के चलते लोगों को पांच किलोमीटर तक का अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ता है, वह भी भीषण जाम से जूझते हुए। स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों से लेकर एंबुलेंस तक घंटों जाम में फंसी रह जाती हैं। ऐसे हालात पहले भी कई आयोजनों के दौरान देखने को मिल चुके हैं। एयरपोर्ट से आने-जाने के लिए अहिमामऊ और अर्जुनगंज होकर रास्ता लेने की सलाह दी जाती है, लेकिन वहां भी जाम के चलते लोग रास्ता भटक जाते हैं। दूरदर्शी व्यवस्था पर विचार करे सरकार शहीद पथ पर इकाना स्टेडियम और प्लासियो मॉल पहले से ही स्थित हैं, वहीं हाईवे के दोनों ओर लगातार बड़े व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स और रेजिडेंशियल टावर विकसित हो रहे हैं। ऐसे में जब भी स्टेडियम में कोई बड़ा आयोजन होता है, बड़ी आबादी प्रभावित होती है। भविष्य की जरूरतों को देखते हुए सरकार को ट्रैफिक प्रबंधन के लिए कोई स्थायी और दूरदर्शी व्यवस्था बनाने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। - वीएन सिंह, पूर्व न्यायाधीश, एमार सिटी, शहीद पथ घर में बंद रहना ज्यादा ठीक पूरा दिन ट्रैफिक पुलिस शहीद पथ पर जाने वाली गाड़ियों को नीचे उतरने नहीं देती। इससे घबराहट के मारे लोग घर में ही बंद रह जाना ज्यादा पसंद करते हैं। आरएमएल महिला चिकित्सालय के पास बहुत जाम लगता है। पुलिस मुख्यालय से इकाना ले जाने वाले अंडरपास बेहद संकरा है, जिस पर सारा लोड रहता है, लेकिन मैच के समय वह भी बंद हो जाता है। अगर अंडरपास बढ़ जाए तो संभव है कि बाहर निकलने के बाद अपने घरों तक आसानी से पहुंचा जा सके।- अविनाश त्रिपाठी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, ऋषिता मैनहट्टन प्रशासन बनाए वैकल्पिक व्यवस्था जिस दिन मैच रहता है, उस दिन यहां के निवासियों को काफी दिक्कत होती है। शहीद पथ के किनारे दोनों तरफ काफी जगह है। इकाना के लिए या यहां के निवासियों की सीधी कनेक्टिविटी के बारे में जिम्मेदारों को सोचना चाहिए, जिससे सबको राहत मिल सके। - पवन जायसवाल, अध्यक्ष, आरडब्ल्यूए, ओमैक्स पैलेस प्रशासन चाहे तो संभाल ले इकाना स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच होना लखनऊ के लिए गर्व की बात है, लेकिन प्रशासन को ध्यान रखना चाहिए कि इस क्षेत्र के व्यापारी, आम नागरिक के आवागमन में असुविधा न हो। - प्रेम सागर, पृथ्वीपुरम
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 17:45 IST
Lucknow: स्टेडियम बनाना था तो दोनों ओर टाउनशिप क्यों बनाई, इकाना में मैच से पहले ही शहीद पथ के निवासी चिंतित #CityStates #Lucknow #UpNewsLatest #SubahSamachar
