Lucknow: ठंड ने दी दस्तक, बाजारों में सज गए गर्म कपड़े...इस बार युवाओं को भा रही ये डिजाइन

जैसे-जैसे दिन छोटे हो रहे हैं और सुबह-शाम की हवा में ठंडक घुलने लगी है, वैसे ही बाजारों का नजारा भी बदलने लगा है। बाजारों में हल्के कपड़ों की जगह गर्म कपड़ों से दुकानें सजने लगी हैं। इस बार युवाओं के लिए स्टाइलिश जैकेट्स और हूडीज की नई रेंज पेश की गई है। वहीं, महिलाएं फैशनेबल शॉल, पोंचू और गर्म टॉप्स पसंद कर रही हैं। ठंड की पूरी तरह से शुरुआत होने से पहले ही बाजारों में इससे बचने के लिए गर्म कपड़ों की दुकानें सजने लगी हैं। अमीनाबद, हजरतगंज, निशातगंज आदि बाजारों में इस बार गर्म कपड़ों का शानदार कलेक्शन देखने को मिल रहा है। निशातगंज सि्थत मॉल में गर्म कपड़ों में कई नए ट्रेंड्स युवाओं और महिलाओं को काफी पसंद आ रहे हैं। विभिन्न रंगों और डिजाइनों के स्वेटर, जैकेट, स्वेटशर्ट, शॉल और गर्म इनर की भरमार है। इनकी खरीदारी भी शुरू हो गई हैं। युवाओं को स्टाइलिश जैकेट्स और हूडीज आकर्षित पंसद आ रही हैं। बच्चों के लिए रंगीन ऊनी स्वेटर, साथ जैकेट पसंद किए जा रहे हैं। नए फैशन का क्रेज जैकेट्स : लेदर, फर और वूलन जैकेट्स युवाओं को लुभा रही हैं। स्वेटशर्ट्स : ग्राफिक प्रिंट्स, सिंपल और ओवरसाइज्ड स्वेटशर्ट्स युवाओं को आकिर्षत कर रहे हैं। शॉल और मफलर : पारंपरिक ऊनी शॉल के साथ-साथ कश्मीरी और पश्मीना के हल्के लेकिन गर्म शॉल भी पसंद किए जा रहे हैं। शुरुआती कीमत जैकेट्स : 1500 रुपये स्वेटशर्ट्स : 600 रुपये शॉल और मफलर : 500 रुपये

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 18:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Lucknow



Lucknow: ठंड ने दी दस्तक, बाजारों में सज गए गर्म कपड़े...इस बार युवाओं को भा रही ये डिजाइन #CityStates #Lucknow #SubahSamachar