Lucknow: मोंटफार्ट इंटर कॉलेज में छात्र की हार्ट अटैक से मौत, परीक्षा देने के बाद पड़ा दिल का दौरा
लखनऊ के मोंटफार्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल लाया गया था जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कक्षा 6 के छात्र अमेय सिंह की शुक्रवार को स्कूल में तबीयत खराब हो गई। आननफानन उसे भाऊराव देवरस अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है। वहीं, घटना से सभी शोकाकुल नजर आ रहे हैं। प्रधानाचार्य ने जारी किया बयान घटना पर मोंटफार्ट इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बयान जारी कर जानकारी दी और कहा कि कॉलेज में शुक्रवार को यूनिट टेस्ट-2 की परीक्षा चल रही थी जिसमें कक्षा 6-सी का छात्र अमेय सिंह पुत्र श्री संदीप सिंह भी विद्यालय में परीक्षा दे रहा था। परीक्षा समाप्त करने के बाद उसने अपनी उत्तर पुस्तिका कक्ष निरीक्षिका को जमा की और इसके तुरंत बाद अपनी सीट पर ही बेहोश होकर गिर गया। जिस पर कक्ष निरीक्षिका ने विद्यालय आफिस व अन्य शिक्षकों व कर्मचारियों को घटना की सूचना दी। विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी स्टेचर लेकर अमेय को कक्षा से विद्यालय के प्राथमिक उपचार कक्ष में ले आये और प्राथमिक उपचार जैसे सीपीआर देना प्रारंभ किया और बिना देर लगाए सिविल अस्पताल महानगर लखनऊ ले आये। जहां इमर्जेंसी में डॉक्टरों ने उसे देखा और उपचार देना प्रारंभ किया और फिर उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने मृत्यु का कारण कार्डियो अटैक बताया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 14:49 IST
Lucknow: मोंटफार्ट इंटर कॉलेज में छात्र की हार्ट अटैक से मौत, परीक्षा देने के बाद पड़ा दिल का दौरा #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #SubahSamachar
