Lucknow : एमएलसी स्नातक और शिक्षक खंड चुनाव में सपा ने झोंकी ताकत, बेरोजगारी को बनाया जाएगा मुद्दा

सपा ने विधान परिषद स्नातक एवं शिक्षक खंड चुनाव के पूरी ताकत झोंक दी है। सपा पुरानी पेंशन, शिक्षित बेरोजगारों और शिक्षकों की समस्याओं को मुद्दा बना रही है। वहीं सपा सरकार में किए गए कार्यों के बारे में युवाओं को समझाया भी जाएगा। इसके लिए हर जिले में प्रभारी बनाए गए हैं। अलग-अलग टीमें भी गठित की जा रही है। एक टीम को बेरोजगारी से जुड़े आंकड़ों के विश्लेषण में लगाया गया है। वह बताएगी किस तरह से प्रदेश में निरंतर बेरोजगारी बढ़ रही है। इसे रोकने के लिए सपा सरकार में क्या इंतजाम किए गए थे। दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सभी निवर्तमान जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे पूरी तत्परता से इस चुनाव में जुट जाएं। विधान परिषद की स्नातक एवं शिक्षक खंड की जिन पांच सीटों के लिए चुनाव हो रहा है, उनमें शिक्षक खंड की दोनों सीटें निर्दल और स्नातक खंड की तीनों सीट पर भाजपा का कब्जा है। सपा की रणनीति है कि इन सीटों के जरिए 39 जिलों में भाजपा के खिलाफ अभियान चलाने का सही वक्त है। अगर इन सीटों पर सपा सेंधमारी में कामयाब रही तो दोहरा फायदा मिलेगा। विधान परिषद में न सिर्फ सदस्य संख्या बढ़ेगी बल्कि सियासी तौर पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भी पार्टी को फायदा मिलेगा। यही वजह है कि पार्टी ने मुख्य चुनाव प्रभारी के साथ ही जिलेवार वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। इसमें विधायक और पूर्व विधायकों को वरीयता दी गई है। इतना ही नहीं, उम्मीदवार चयन में क्षेत्रवार जातीय गणित का विशेष ध्यान रखा गया है। स्नातक खंड में गोरखपुर-फैजाबाद से करुणकांत मौर्य, कानपुर से डॉ. कमलेश यादव, बरेली-मुरादाबाद से शिव प्रताप सिंह यदव और शिक्षक खंड में इलाहाबाद-झांसी से एसपी पटेल और कानपुर से प्रियंका को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष सिंह ने बताया कि पांच सीटों के चुनाव को लेकर पार्टी ने ब्लॉक वार मतदाताओं से संपर्क कर रही है। इसके लिए टीमें सक्रिय हैं। बेरोजगारी से कराह रहा नौजवान और शिक्षक अब परिवर्तन के लिए तैयार है। इन मुद्दों पर करेंगे फोकस पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दों को निरंतर उठाया जाएगा। इसी तरह लोगों को जातीय जनगणना, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम को पूंजी घरानों के हवाले करने से बढ़ती शिक्षित बेरोजगारी, रेलवे और सेना की नौकरियों में बड़े पैमाने पर हो रही कटौती के बारे में बताया जाएगा। इसी तरह सपा सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई योजनाओं में शिक्षकों को सम्मान, बेरोजगारी भत्ता, लैपटॉप वितरण, वित्तविहीन शिक्षकों को ट्रेजरी से मानदेय देने, शिक्षकों की स्थानांतरण नीति, मृतक आश्रित नियुक्ति, मेधावी को छात्रवृत्ति देने आदि की योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी। यह भी समझाया जाएगा कि इन योजनाओं को भाजपा सरकार ने किस तरह से प्रभावित किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 00:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow : एमएलसी स्नातक और शिक्षक खंड चुनाव में सपा ने झोंकी ताकत, बेरोजगारी को बनाया जाएगा मुद्दा #CityStates #Lucknow #MlcElectionUp #SubahSamachar