Lucknow News : केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया ने कहा, पिछड़ों के सम्मान की रक्षा के लिए हर कदम उठाएंगे

अपना दल (एस) की अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों के आरक्षण को लेकर जो सवाल उठाए जा रहे हैं, वह निराधार है। पिछड़ों के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होगा और जरूरी हुआ तो उनके हक की रक्षा के लिए हर कदम उठाया जाएगा। उन्होंने आरक्षण को लेकर विपक्षी दलों की आशंकाओं को निराधार बतात हुए कहा कि इसे लेकर चिंतीत होने की जरूरत नहीं है। निकाय चुनाव में पिछड़ों को उनका हक जरूर मिलेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि आगामी दिनों में होने वाले निकाय चुनाव में अपना दल-भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। इस संबंध में दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व के बीच साकारात्मक बातचीत चल रही है। निकाय चुनाव में हमारी पूरी दमदारी से चुनाव लड़ेगी। अनुप्रिया सोमवार को यहां पार्टी के मासिक बैठक और नववर्ष के मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी। पार्टी माल एवेन्यू स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर पार्टी के रूख को स्पष्ट करते हुए कहा कि अपना दल (एस) की तैयारी पूरी है, जब भी चुनाव होंगे, हम पूरी दमदारी के साथ प्रतिभाग करेंगे। उन्होंन कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार दोनों जगह मंथन चल रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में कुछ सकारात्मक कदम भी उठाया है। नये साल की बधाई देते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं को खुद और पार्टी को नंबर वन बनने का मंत्र दिया। उन्होंने तहा कि 2022 में पार्टी को कुछ उपलब्धियां मिलीं हैं, लेकिन उससे संतोष नहीं करना है। 2023 में भी अपना दल के लिए इतिहास में कुछ नया दर्ज होना चाहिए और ऐसा संकल्प लेकर यहां जाएं। इस अवसर पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी के पदाधिकारियों की घोषणा शुरू हो गई है। मंचों के प्रदेश अध्यक्षों की एक सूची जारी कर दी गई है। प्रदेश कमेटी सहित शेष बचे मंचों की घोषणा जल्द कर दी जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2023 में संगठन को हर बूथ स्तर तक पहुंचाने का लक्ष्य है। इसे पूरा करने में जुटें। इस अवसर पर विभिन्न जिलों से आए तमाम लोगों ने अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 22:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News : केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया ने कहा, पिछड़ों के सम्मान की रक्षा के लिए हर कदम उठाएंगे #CityStates #Lucknow #LucknowNews #UpNews #AnupriyaPatel #SubahSamachar