Lucknow News: चोरों ने दो बंद मकानों से लाखों के जेवर किए पार

- चिनहट और पारा में घटी घटनाएं- पीड़ितों ने दर्ज कराए केस लखनऊ। चारों ने चिनहट और पारा में दो मकानों में लाखों के जेवर चुरा लिए। पीड़ितों ने संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कराई है।चिनहट के लौलाई निवासी नितिन कुमार के मुताबिक वह तीन नवंबर को अपने गांव बिहार गए हुए थे। उसी दिन रात 8.33 बजे जब उन्होंने अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग मोबाइल में देखी तो उन्हें एक युवक दिखाई पड़ा। उन्होंने आनन-फानन पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मकान के अंदर पहुंची तो उसे सारा सामान बिखरा पड़ा मिला और चोर भाग चुका था। चोर ने उनकी पत्नी के लाखों रुपये के जेवर और 50 हजार रुपये चुरा लिए। नितिन दस नवंबर को लखनऊ पहुंचे और अगले दिन चिनहट थाने में शिकायत की। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि पुलिस को नितिन के घर के बाहर से बिना नंबर प्लेट की बाइक खड़ी मिली थी। आशंका इसी बाइक से आरोपी घटनास्थल तक पहुंचा होगा। फिलहाल सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिये आरोपी की तलाश की जा रही है। उधर, पारा के फतेहगंज निवासी इंजीनियर दीपक ने बताया कि आठ नवंबर को वह पत्नी और परिजनों के साथ राजाजीपुरम ससुराल गए थे। 11 नवंबर को वह जब मां के साथ घर गए तो उन्हें सारा सामान बिखरा मिला। चोरों ने 20 हजार रुपये और करीब 5.30 लाख के जेवर चुरा लिए थे। पीड़ित ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इंस्पेक्टर के मुताबिक केस दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैंं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 15:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Case



Lucknow News: चोरों ने दो बंद मकानों से लाखों के जेवर किए पार #Case #SubahSamachar