Lucknow News: छात्रा का डेबिट कार्ड बदल टप्पेबाज ने एटीएम से निकाले 2.71 लाख
-चिनहटमें विधायक चौराहे का मामला- छात्रा कीशिकायतपर पुलिस ने दर्ज किया केसलखनऊ।चिनहटमें 10 नवंबर कोटप्पेबाजने छात्रा का डेबिट कार्ड बदल कर उनके खाते से 2.71 लाख रुपये निकाल लिए।पीड़ितानेचिनहटथाने में एफआईआर दर्ज कराई है।चिनहटके यमुना विहार कॉलोनी निवासी छात्रा रिया सिंह के मुताबिक 10 नवंबर को उन्होंने खरीदारी करने के लिए पिता से डेबिट कार्ड लिया था। शाम को कॉलेज से लौटने पर वह विधायक चौराहे परस्थितएटीएम बूथ में रुपये निकालने पहुंचीं। बूथ में एक और युवक मौजूद था। रिया ने जब रकम निकालनी चाही तो वह असफल रहीं। दोबाराकोशिशकरने पर भी मशीन से रकम नहीं निकली। यह देख पहले से मौजूद युवक ने मदद के नाम पर उनसे उनकाडेबिटकार्ड ले लिया और रकम निकालने का नाटक करने लगा। ट्रांजेक्शन नहीं होने परटप्पेबाजने रिया को उनका डेबिट कार्ड बदल कर उन्हें दूसरा दे दिया। छात्रा जब घर पहुंचीं तो उनके पिता ने बैलेंस देखा तो उसमें 2.71 लाख कम थे। उन्होंने बेटी से पूछा तो उसनेकोईरकम नहीं निकलने की बात कही। इस पर रिया के पिता ने डेबिट कार्ड ब्लॉक कराकरचिनहटपुलिस सेशिकायतकी। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए हैं। आरोपी की गिरफ्तार के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 15:00 IST
Lucknow News: छात्रा का डेबिट कार्ड बदल टप्पेबाज ने एटीएम से निकाले 2.71 लाख #Fraud #SubahSamachar
