Lucknow News: निवेश के नाम पर कारोबारी ने ठगे 17 लाख

- पीड़िता की शिकायत पर कैसरबाग पुलिस ने दर्ज किया केस लखनऊ। कैसरबाग थाने में गोमतीनगर के पत्रकार पुरम निवासी राजकुमारी सिंह ने कारोबारी व उसकी कंपनी के खिलाफ ठगी की एफआईआर दर्ज कराई है। कारोबारी पर राजकुमारी से कंपनी में निवेश के नाम पर 17 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप है। राजकुमारी के मुताबिक कुछ समय पहले उनका संपर्क कारोबारी मनोज सिंह से उसकी कैसरबाग स्थित कंपनी वाईएस वेल्थ मैनेजमेंट में हुआ था। मनोज ने उन्हें कंपनी में निवेश कर ऊंचे ब्याज पर रकम लौटाने का झांसा दिया था। बातों में आईं राजकुमारी ने आरोपी की कंपनी में कई बार में 17 लाख रुपये निवेश कर दिए। कुछ समय बाद उन्हें ब्याज सहित करीब 23 लाख मिलने थे। मगर तय सीमा बीतने पर उन्हें न ब्याज मिला और न मूल रकम मिली। राजकुमारी ने जब मनोज से संपर्क करने की कोशिश की तो असफल रहीं। आरोप है कि कारोबारी ने अपना मोबाइल नंबर, कंपनी और वेबसाइट बंद कर दी। पीड़िता ने कैसरबाग थाने में शिकायत की। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र के मुताबिक मामले की विवेचना दरोगा गौरव बाजपेयी कर रहे हैं। पीड़िता को बयान के लिए थाने बुलाया गया है। साक्ष्य संकलन होने पर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 17:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Case



Lucknow News: निवेश के नाम पर कारोबारी ने ठगे 17 लाख #Case #SubahSamachar