Lucknow News: खाड़ी देश भेजने के नाम पर ठगे 2.55 लाख, विरोध पर युवती से अश्लीलता

-ठाकुरगंजपुलिस पर भी धमकाने का आरोप- डीसीपीपश्चिमीके आदेश पर तीन पर केस दर्जलखनऊ।ठाकुरगंजथाने में उन्नाव निवासी महिला रियल एस्टेट कर्मी नेट्रैवलएजेंसी संचालक व उसके दोसाथियोंपर 2.55 लाख ठगने और अश्लीलता का केस दर्ज कराया है। पुलिस पर भीपीड़िताको धमकाने का आरोप है। डीसीपीपश्चिमीविश्वजीत श्रीवास्तव के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई की है।महिला कर्मचारी ने बताया कि एक फरवरी को उनकी मुलाकात आजमगढ़ केबैंसपुरनिवासी अफरोज सेठाकुरगंजके बालागंज में जमजमट्रैवलमें हुई थी। दफ्तर मेंट्रैवलएजेंसी का मालिक इरफान और आजमगढ़ केमुबारकपुरनिवासीअबुसाद भी था। तीनों ने उनसे लोगों कोखाड़ीदेश पहुंचाने की बात बताई थी।पीड़िताने भी रियल एस्टेट कंपनी के तीन ग्राहकों कोखाड़ीदेश भेजने की बात कही थी। बात तय होने पर आरोपियों कोपीड़िताने तीनों ग्राहक सर्वेश कुमार, रविकांत और राज नारायण को पासपोर्ट दे दिए। फिर 15 फरवरी से सात अप्रैल तकपीड़िताने आरोपियों के खाते में 2.55 लाख ट्रांसफर कर दिए। मगर कोई काम नहीं हुआ।पीड़िताका आरोप है कि जब उन्होंने दबाव बनाना शुरू किया तो आरोपियों ने उन्हें फर्जी वीजा दे दिए। विरोध पर आरोपियों ने उन्हें रकम वापस लेने के लिए 24 अप्रैल कोठाकुरगंजमेंहरि नगरस्थितएक मकान में बुलाया।पीड़ितादोपहर एक बजे पहुंचीं तो तीनों ने गाली-गलौज करते हुए उनसे अश्लीलता शुरू कर दी। चीखने परपड़ोसीभी वहां आ गए और आरोपी भाग निकले।पीड़िताजबठाकुरगंजथाने पहुंची तो सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में उन्होंनेजनसुनवाईपोर्टल परशिकायतकी।पुलिस परशिकायतवापस लेने का दबाव डालने का आरोपमहिला कर्मी ने बताया कि पोर्टल परशिकायतकरने पर पुलिस उन्हें धमकाने लगी। उन परशिकायतवापस लेने का दबाव डालना शुरू कर दिया। परेशान होकर उन्होंने डीसीपी सेशिकायतकी। इंस्पेक्टर ओमवीर चौहान ने बताया कि पुलिस लगाए सभी आरोप गलत हैं। विवेचना में जो भी साक्ष्य मिलेंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 14:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Fraud



Lucknow News: खाड़ी देश भेजने के नाम पर ठगे 2.55 लाख, विरोध पर युवती से अश्लीलता #Fraud #SubahSamachar