Lucknow News: साइबर ठगों ने तीन से ऐंठे 1.55 लाख
- पीड़ितों ने हजरतगंज और हुसैनगंज थाने में दर्ज कराया केस संवाद न्यूज एजेंसीलखनऊ। साइबर जालसाजों ने तीन लोगों के खातों से 1.55 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ितों ने हजरतगंज और हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जानकीपुरम के वशिष्ठ पुरम निवासी आशु सिंह ने कई माह पहले कैंपा कोला की फ्रेंचाइजी के लिए वेबसाइट पर आवेदन किया था। वेबसाइट के जरिये कंपनी के प्रतिनिधियों ने उनसे विभन्नि शुल्कों के नाम पर 99 हजार पांच सौ रुपये ले लिए। मगर उन्हें फ्रेंचाइजी नहीं मिली। पीड़ित ने हजरतगंज थाने में केस दर्ज कराया। वहीं, हुसैनगंज के एपीसेन रोड निवासी रवि वर्मा के बैंक खाते से ठगों ने 20 हजार निकाल लिए। उधर, कुछ दिन पहले हजरतगंज स्थित आर्यन होटल के कैशियर सतप्रीत का जालसाजों ने मोबाइल चुरा लिया। फिर उनके खाते से 36 हजार रुपये निकाल लिए। दोनों थानों के इंस्पेक्टर के मुताबिक तीनों मामलों की तफ्तीश चल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 16:57 IST
Lucknow News: साइबर ठगों ने तीन से ऐंठे 1.55 लाख #CyberCrime #SubahSamachar