Lucknow News: महापौर ने 10.38 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास
महापौर ने 10.38करोड़के विकास कार्यों का किया शिलान्यासहोगा सड़क, नाली व नाला निर्माण का कामतीन से छह महीने में होगा पूरामाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। महापौर सुषमाखर्कवालने सोमवार को शहर के विभिन्न वार्डों में करीब 10.38करोड़की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इनका निर्माण तीन से छह महीने के अंदर पूरा किया जाएगा।महापौर ने बताया कि हैदरगंज तृतीय वार्ड में रक्षा विहार कॉलोनी,चुन्नूखेड़ामें डा. राजेश कुमार के आवास से राजन मिश्रा तृतीय के घर तकसड़कएवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। बुद्ध विहारहंसखेड़ामें सुरेंद्र सिंह के मकान से रिमझिम सिंह के मकान तक, मनोज तिवारी के मकान से प्रदीप पांडेय के मकान तक और रेखा मौर्य के मकान से सुनीता देवी के मकान तकसड़कनिर्माण का काम होगा।घोसियानाक्षेत्र में अंजू शुक्ला के मकान से एनएच-20 सर्विस लेन तकसड़कऔर नाली निर्माण कार्य होगा। कन्हैया माधवपुर द्वितीय वार्ड में फरीदपुर मुख्य मार्ग की सड़क, लालजी टंडन वार्ड में मॉलजेहटारोड से एमडी लॉन तकसड़कऔर नाली निर्माण कार्य, बालागंज वार्ड में सीवर टैंक तिराहे से गोशाला रोड मुख्य मार्ग एवं आंतरिक गलियों का निर्माण काशिलान्यासकिया गया।------यहां भीकियाशिलान्यासगढ़ीपीर खां वार्ड में अंकित श्रीवास्तव के आवास से मोहित द्विवेदी के आवास तक सीसीसड़कनिर्माण, कन्हैया माधोपुर प्रथम वार्ड मेंचोरघाटीचौराहा से मरी मातामोड़तक आरसीसी नाला निर्माण, न्यू हैदरगंज प्रथम वार्ड में किशोरगंज चौराहा से हरी मस्जिद के आगे तकसड़कसुधार कार्य का शिलान्यास किया गया।सआदतगंजवार्ड के अशोक विहार में गोविंद मिश्रा के मकान से आरपी मिश्रा के मकान तक एवं आंतरिक गलियों का निर्माण, केतन विहार में चित्रांश स्कूल के सामने से पुष्कर मैरिज लॉन तक सीसीसड़कनिर्माण कार्य, कश्मीरी मोहल्ला वार्ड केनूरवाड़ीमें मेहंदी हॉस्पिटल से सरोज साहू के मकान होते हुए हरीश चंद्र के मकान तकसड़कनाली निर्माण,भवानीगंजवार्ड मेंटिकैटगंजकी आंतरिक गलियों के निर्माण सहित कई अन्य कार्यों का भीशिलान्यासमहापौर ने किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 20:07 IST
Lucknow News: महापौर ने 10.38 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास #LucknowNews #SubahSamachar
