Lucknow News: रानीलक्ष्मीबाई अस्पताल में हड्डी के ऑपरेशन बंद

रानीलक्ष्मीबाई अस्पताल में हड्डी के ऑपरेशन बंदमरीजों को इलाज के लिए अब दूसरे अस्पताल भेजा जा रहा, ईएनटी की ओपीडी भीहफ्ते में तीन दिनमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। रानीलक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय में हड्डी के ऑपरेशन बंद हो गएहैं। यहां पर कोई भी आर्थोपैडिक विशेषज्ञ तैनात नहीं है। ऐसे में यहां परहड्डी से जुड़ा इलाज मिलना बंद है। इसे लेकर अस्पताल प्रशासन ने एनएचएम कोपत्र भेजकर कई विशेषज्ञों की मांग किया है ताकि चिकित्सकीय सेवाएं बाधित न हो।रानीलक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय 100 बेड की क्षमता का असपताल है। यहांपर गाइनी, नेत्र रोग, जनरल सर्जरी, बर्न, मेडिसिन समेत अन्य यूनिट कासंचालन हो रहा है। अस्पताल में पुर्न नियुक्ति पर तैनात हड्डी रोगविशेषज्ञ की सेवाएं समाप्त हो गई है। ऐसे में यहां पर कोई भी आर्थोपैडिकविशेषज्ञ नहीं बचा है। यहां पर आने वाले मरीजों को इलाज के लिए दूसरेअस्पताल जाना पड़ रहा है। हाथ-पैर में फैक्चर होने की स्थिति में मरीजोंको इलाज मिलना मुश्किल हो गया है। अस्पताल सीएमएस डॉ. नीलम ने एनएचएमनिदेशक को पत्र भेजकर आर्थोपैडिक, ईएनटी, बेहोशी व आयुष फार्मासिस्ट तैनातकिए जाने की मांग किया है।बेहोशी का विशेषज्ञ नहींअस्पताल की ओटी संचालन में संकट खड़ा हो गया है। यहां पर कोई भी स्थायीबेहोशी का विशेषज्ञ तैनात नहीं है। अफसरों ने एक बेहोशी डॉक्टर को यहां परअटैच किया है। जिनके जरिये सेवाएं दी जा रही है। डॉक्टर की गैर हाजिरी मेंओटी बंद हो जाती है। ऐसे में मरीजों के ऑपरेशन टालने तक की नाैबत आ जातीहै। सीएमएस डॉ. नीलम ने बताया ऑन कॉल भी एक विशेषज्ञ को बुलाया जाता है।ईएनटी की ओपीडी महज तीन दिनअस्पताल में एक ही ईएनटी विशेषज्ञ तैनात है। जिनके जरिये हफ्ते में तीन दिनओपीडी का संचालन किया जा रहा है। जबकि तीन दिन ओटी चल रही है। ओटी के दिनआने वाले मरीजों को वापस लौटना पड़ रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 12:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lucknow news



Lucknow News: रानीलक्ष्मीबाई अस्पताल में हड्डी के ऑपरेशन बंद #LucknowNews #SubahSamachar