Lucknow News: बिड में मिले रेडियोलॉजिस्ट खराब मशीन पर कर रहे जांच
बिड में मिले रेडियोलॉजिस्ट खराब मशीन पर कर रहे जांचकरीब पांच माह पहले बिड के बाद हुई थी तैनाती, टुडियागंज अस्पताल का मामलामाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। एनएचएम की बिड में मिले रेडियोलॉजिस्ट खराब मशीन पर पिछले पांच माहसे जांच कर रहे हैं। एनएचएम से हर माह लाखों रुपये का वेतन भी उनके खातेमें पहुंच रहा है। मरीज जांच के लिए दर-दर भटक रहे हैं। अफसरों नेरेडियोलॉजिस्ट को दूसरे केंद्र से संबंद्व तक नहीं किया। नतीजा जांच भी बंदऔर हर माह मुफ्त का वेतन रेडियोलॉजिस्ट उठा रहे हैं।एनएचएम की बिड में इस साल पांच रेडियोलॉजिस्ट मिले थे। इसमें चार सेवाएंदेने को राजी हुए थे। इसमें एक रेडियोलॉजिस्ट को लोकबंधु अस्पताल में तैनातकिया गया था। जबकि तीन सीएमओ के अधीन सीएचसी पर तैनात किए गए थे। इसमेंटुडियागंज सीएचसी पर डॉ. एसके वत्स की तैनाती हुई थी। सीएचसी पर करीब सालभर से मशीन खराब पड़ी है। इसके बाद भी अफसरों ने यहां पर तैनाती कर दी।रेडियोलॉजिस्ट खराब मशीन पर मरीजों की जांच करके हर माह तीन लाख रुपये कावेतन एनएचएम से उठा रहे हैं। अफसरों ने लापरवाही में उन्हें दूसरे केंद्रसे संबंद्व तक नहीं किया। नतीजा जांच भी बंद और हर माह वेतन भी निकल रहा।वहीं सीएचसी पर आने वाली गर्भवती को जांच के लिए निजी केंद्र का रास्तादिखाया जा रहा है। एनएचएम की योजना पर अफसरों ने पानी फेर दिया। सीएमओ डॉ.एनबी सिंह का कहना है रेडियोलॉजिस्ट को दूसरे केंद्र से संबंद्व किया जाएगाताकि उनकी सेवाएं ली जा सके।मशीन लगी मगर जांच के लिए विशेषज्ञ नहींमलिहाबाद, माल, सरोजनीनगर सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन लगी है। जांच केलिए इन तीनों सीएचसी पर विशेषज्ञ नहीं है। ऐसे में तीनों सीएचसी पर गर्भवतीव सामान्य मरीज मिलाकर करीब 150 मरीज हर दिन सीएचसी से वापस लौट रहे हैं।सोनोलॉजिस्ट को बनाया सीएचसी प्रभारीइंदिरा नगर सीएचसी प्रभारी डॉ. मयंक जलोटे को सीएचसी का प्रभारी बना दियागया है। ऐसे में उनके जरिये जांच का कार्य नहीं किया जा रहा है। वहां परबिड में मिले रेडियोलॉजिस्ट को तैनात किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 15:26 IST
Lucknow News: बिड में मिले रेडियोलॉजिस्ट खराब मशीन पर कर रहे जांच #LucknowNews #SubahSamachar
