Lucknow News: केजीएमयू में शुरूआती 24 घंटे में मुफ्त जांच की सुविधा मिलेगी

केजीएमयू में शुरूआती 24 घंटे में मुफ्त जांच की सुविधा मिलेगी- प्रशासन ने पांच सदस्यीय कमेटी बनाई, कमेटी सभी बिंदुओं का आंकलन करके देगी रिपोर्टमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में मरीजों को शुरुआती 24 घंटे मुफ्त इलाजके साथ जांच की सुविधा भी मिलेगी। इसमें रेडियोलॉजी व पैथोलॉजी की जांचशामिल हैं। इसे लेकर केजीएमयू प्रशासन ने पांच सदस्यीय कमेटी बनाई है। जोमरीजों की संख्या व जांच पर आने वाले खर्च की गणना करेगी। कमेटी की रिपोर्टके आधार पर मुफ्त जांच पर फैसला होगा।ट्रॉमा सेंटर में हर दिन 300 से अधिक मरीज इमरजेंसी में आ रहे हैं। ट्रॉमामें भर्ती मरीजों को शुरुआत के 24 घंटे मुफ्त इलाज का नियम है। अभी तकमरीजों को इलाज मुफ्त मुहैया कराया जा रहा है। जांच के लिए मरीजों को शुल्कदेना पड़ता है। मरीजों की सुविधा के लिए पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी की मुफ्तजांच मुहैया कराने की कवायद शुरू हो गई है। केजीएमयू प्रशासन ने चिकित्साअधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार, ट्रॉमा सेंटर के सीएमएस डॉ. प्रेमराज सिह, ट्रॉमासेंटर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमिय अग्रवाल, वित्त व आईटी विशेषज्ञों कोशामिल किया गया है। कमेटी मरीजों की संख्या, जांच पर आने वाला शुल्क वदूसरे संसाधनों का आंकलन करेगी। सभी पहलुओं को परखने के लिए कमेटी अपनीरिपोर्ट केजीएमयू प्रशासन को सौंपेगी। उसके बाद मुफ्त जांच पर फैसला होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 19:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lucknow news



Lucknow News: केजीएमयू में शुरूआती 24 घंटे में मुफ्त जांच की सुविधा मिलेगी #LucknowNews #SubahSamachar