Lucknow News: अस्पतालों में आज हाफ दे और संस्थान में बंद रहेगी ओपीडी
माई सिटी रिपोर्टर लखनऊ। दीपावली पर सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के कारण पीजीआई, केजीएमयू और लोहिया संस्थान में ओपीडी का संचालन नहीं होगा। इमरजेंसी सेवाएं पूर्व की तरह संचालित होती रहेंगी। वही सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का संचालन 12 बजे तक किया जाएगा।केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि दीपावली पर सोमवार को ओपीडी बंद रहेगी। ट्रॉमा सेंटर और इमरजेंसी वार्ड पहले की तरह संचालित रहेंगे। इसके बाद मंगलवार से ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह ही संचालित होंगी। लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. भुवन चंद्र तिवारी ने बताया कि दीपावली पर सिर्फ एक दिन के लिए ओपीडी का संचालन रोका गया है। अगले दिन से पहले की तरह ओपीडी चलेगी। इमरजेंसी सेवाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है।--अस्पतालों में 12 बजे तक ओपीडी बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि दीपावली पर सोमवार को राजपत्रित अवकाश घोषित होने के कारण ओपीडी का संचालन 12 बजे तक होगा। इसके अगले दिन मंगलवार को कोई अवकाश नहीं है, इससे ओपीडी पहले की तरह 2 बजे तक चलेगी। इसके बाद 22 और 23 अक्टूबर को अवकाश के चलते ओपीडी 12 बजे तक रहेगी। सिविल अस्पताल की निदेशक डॉ. कजली गुप्ता ने बताया कि अभी गोवर्धन पूजा की छुट्टी की घोषणा शासन के जरिये नहीं हुई है। लिहाजा दीपावली पर सोमवार को 12बजे तक ओपीडी होगी। अगले दिन मंगलवार को पूरे दिन की ओपीडी रहेगी। इसके अलावा लोकबंधु अस्पताल, ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय और बीआरडी महानगर सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में भी सोमवार को ओपीडी का संचालन 12 बजे तक होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 18:44 IST
Lucknow News: अस्पतालों में आज हाफ दे और संस्थान में बंद रहेगी ओपीडी #LucknowNews #SubahSamachar