Lucknow News: सीएमओ आफिस में फंसे 200 से अधिक जन्म मृ़त्यु प्रमाण पत्र

सीएमओ आफिस में फंसे 200 से अधिक जन्म मृ़त्यु प्रमाण पत्रकई माह से आवेदक सीएमओ आफिस की लगा रहे दौड़, सीएमओ की लापरवाही, नहींदिलवा रहे अनुमोदनमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। जन्म-मृत्यु प्रमाण का अनुमोदन देने में सीएमओ दफ्तर अड़गा फंसाएहैं। ऐसे में आवेदक सीएमओ आफिस की दौड़ लगा रहे हैं। जहां से कर्मचारीउन्हें टरका रहे हैं। अफसरों का कहना है मामले की जांच कराकर उसका निस्तारण कराया जाएगा।नए नियम के तहत जन्म व मृत्यु पंजीकरण कराने में एक माह से अधिक की देरीहोती है। इसके बाद सीएमओ आफिस से अनुमोदन लेना होता है। जिसके बाद ही नगरनिगम की ओर से प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं। बीते दो माह से 200 से अधिकप्रमाण पत्र अटके हुए हैं। मानसरोवर योजना कानपुर रोड की रहने वाली मीना नेअपने बेटे की मृत्यु के बाद आवेदन किया था। एक माह से अधिक समय बीतने बादअनुमोदन के लिए सीएमओ आफिस में मामला अटका है। पीड़ित सीएमओ आफिस के चक्करलगा रहे हैं। इसी तरह गोमतीनगर की रहने वाली राधिका तिवारी का देहांतजुलाई माह में हुआ था। अगस्त माह में मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कियाथा। करीब एक माह देरी होने की वजह से अनुमोदन सीएमओ के यहां जारी होना था।तीन माह से अधिक समय बीतने के बाद भी अनुमोदन विभाग के जरिये जारी नहींकिया गया है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है जांच कराकर उसका निस्तारणकराया जाएगा ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 17:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lucknow news



Lucknow News: सीएमओ आफिस में फंसे 200 से अधिक जन्म मृ़त्यु प्रमाण पत्र #LucknowNews #SubahSamachar