Lucknow News: नमी लगी चार दवाएं वापस भेजी गई
नमी लगी चार दवाएं वापस भेजी गई- मरीजों की शिकायत पर वापस हुई दवाएं, अस्पताल प्रभारी ने कॉरपोरेशन केएमडी को पत्र भेजामाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। माई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। मेडिकल कॉरपोरेशन के जरिये अस्पतालों में भेजी गई कई दवाओं में नमीकी शिकायत होने के बाद उन्हें वापस किया जा रहा है। चार दवाओं को ठाकुरगंजअस्पताल के जरिये वेयर हाउस में वापस भेजा गया है। आरोप है दवा का रैपरखोलते ही वह टूट रही थी। मरीज दवा की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे थे। मामलेको गंभीरता से लेते हुए दवाओं को वापस किया गया है।मेडिकल कॉरपोरेशन के जरिये ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय में एंटीबॉयोटिकसिप्रोफ्लॉक्सिन 500 मिग्रा बैच नंबर सीपीटी 24076 है। दवा की एक्सपायरीडेट अगस्त 2027 है। अमलोडिपिन बैच नंबर बीटी 1312, टेल्मीसार्टन 40 एमजीबैच नंबर 384टीटीएफ 004 व डाईसाइक्लोमाइन बैच नंबर टीए 25185 की आपूर्तिहुई थी। अस्पताल में बड़ी तादाद में इस दवा की आपूर्ति हुई थी। डॉक्टरमरीजों को ये दवा लिख रहे हैं मगर मरीज इस दवा को लेने से मना कर रहे थे।आरोप है दवाओं को नियमित तापमान में न रखने से नमी आ गई थी। दवा का रैपरखोलते ही वह चूरन की तरह बिखर जा रही थी। दवा में नमी होने की वजह से उसकीगुणवत्ता भी सवाल है। अस्पताल सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने ड्रग कॉरपोरेशन केएमडी को पत्र भेजकर चारों दवाओं की खेप को वापस वेयर हाउस भेजा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 14:49 IST
Lucknow News: नमी लगी चार दवाएं वापस भेजी गई #LucknowNews #SubahSamachar