Lucknow News: जानकीपुरम में डायरिया के तीन नए मरीज भर्ती
जानकीपुरम में डायरिया के तीन नए मरीज भर्ती- अफसरों का दावा अब इलाके में हालात सामान्य, इलाके में लगे कैंप में नौ मरीज आए, एक डायरिया कामाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। जानकीपुरम इलाके में डायरिया का प्रकोप पूरी तरह से थमा नहीं है। सोमवार को इलाके से तीन मरीज भर्ती हुए हैं। इसमें दो सगे भाई-बहन हैं। वहीं इलाके में लगे कैंप में नौ मरीज इलाज के लिए आए। इसमें डायरिया के हल्के लक्षण वाला बच्चा था। डॉक्टरों ने दवा देकर उसे वापस कर दिया। सीएमओ का कहना है इलाके में हालात अब पूरी तरह से काबू में हैं।जानकीपुरम सेक्टर 7 में पिछले दस दिन से डायरिया फैला हुआ है। डायरिया से एक मरीज की जान जा चुकी है। जबकि कई लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। सोमवार को इलाके में लगे कैंप में नौ मरीज इलाज के लिए आए। इसमें डेढ़ साल का बच्चा अयाज को उल्टी-दस्त आ रहे थे। डाॅक्टरों ने बच्चे को दवा देकर घर भेजा है। स्वास्थ्य में सुधार न होने पर अस्पताल में भर्ती की बात कही है। वहीं तीन नए मरीज जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हुए हैं। जानकीपुरम सेक्टर आठ के रहने वाले सगे भाई बहन अर्जुन सिंह 15, सरिता 12 भर्ती हैं। वहीं सबा परवीन 28 भी भर्ती हैं। डॉक्टरों की टीम मरीजों का इलाज कर रही है। वहीं इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे दिन डटी रही। लोगों को दवा वितरण संग पानी में क्लोरीन मिलाकर पीने की सलाह दी गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई घरों का सर्वे किया। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है टीम इलाके में दवा वितरण संग एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही है। इलाके में हालात अब पहले से सामान्य हैं।लोगों को टैंकर का पानी पीने की अपीलजानकीपुरम सेक्टर 7 में अभी भी लोग जलापूर्ति का पानी पीने में डर रहे हैं। यहां तक टैंकर का पानी पीने से लोग परहेज कर रहे हैं। लोगों का कहना है वह बाजार से बोतल बंद पानी मंगाकर पी रहे हैं ताकि स्वास्थ्य न खराब हो। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे दिन डटी रही। घर-घर जाकर लोगों को पानी में क्लोरिन मिलाकर पीने की सलाह दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 17:30 IST
Lucknow News: जानकीपुरम में डायरिया के तीन नए मरीज भर्ती #LucknowNews #SubahSamachar