UP News : शीत लहर की चेतावनी, कल से सात से 12वीं तक के स्कूल बंद, आज से दो दिन कोल्ड डे कंडीशन

लखनऊ में बढ़ती सर्दी के बीच मौसम विभाग ने शीत लहर की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए डीएम ने चार से सात जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। आदेश शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बोर्डों के कक्षा एक से 12वीं तक सभी स्कूलाें पर लागू होगा। इसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भी शामिल हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार सर्दियां लंबी तो नहीं, पर रिकॉर्ड तोड़ने वाली जरूर हो सकती हैं। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एचआर रंजन के मुताबिक, मंगलवार से दो दिन और कोल्ड डे कंडीशन सक्रिय रहेगी। दिन में ठंड रहेगी, रात का पारा सामान्य रहने के आसार हैं। इसके बाद पांच से सात जनवरी तक सूखी ठंड रहेगी, जो चुभने वाली हो सकती है। 08 से 12 जनवरी के बीच न्यूनतम पारे के गिरकर तीन से चार डिग्री तक आने के आसार हैं। 20 से 22 जनवरी के आसपास बादल छाए रहने के आसार हैं। बूंदाबांदी भी हो सकती है। इसके बाद तापमान फिर सामान्य की ओर बढ़ेगा। ठंड कम होगी, हालांकि अचानक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता फरवरी के पहले हफ्ते में बूंदाबांदी करवा सकती है। इस सीजन में तीन बार बूंदाबांदी के आसार हैं। तापमान तीन डिग्री तक आया तो साल 2014 का रिकॉर्ड टूटेगा। उस साल आठ जनवरी को पारा इतना ही रहा था। बीते वर्षों में जनवरी में पारे की बात करें तो वर्ष 2017 में न्यूनतम पारा .1 डिग्री तक आया था। 2019 में यह 5.3 डिग्री था। बीते साल 2022 में यह 4.5 डिग्री रहा था। उधर, छुट्टी का आदेश इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी स्टूडेंट्स, टीचर्स व नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए भी लागू होगा। मौसम विभाग ने मंगलवार को धूप निकलने के आसार जताए हैं। इस कारण तीन जनवरी को स्कूल खुलेंगे, हालांकि इनका समय 10 बजे से शुरू होगा। इसके बाद चार से सात जनवरी तक अवकाश रहेगा। आठ जनवरी को रविवार है। ऐसे में स्कूल नौ जनवरी को खुलेंगे। 12 वर्षों में जनवरी की ज्यादा बारिश दूसरे पखवारे में विशेषज्ञ फिलहाल बूंदाबांदी की बात कर रहे हैं। हालांकि, बीते 12 सालों के ट्रेंड के मुताबिक जनवरी के दूसरे पखवारे के आसपास अच्छी बारिश हुई है। 2021 में यह एक मिमी. ही रही, लेकिन 2020 में 39.2 मिमी. बारिश हुई थी। 2012 में तो 55.4 मिमी. पानी गिर चुका है। वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक सीएम नौटियाल कहते हैं कि 72 साल बाद पहली बार लगातार तीन ला निनया हो रहे हैं। नतीजतन भारत में अधिक सर्दी हो रही है। अफगानिस्तान, ईरान और हिंदुकुश से होती हुई सर्द जेट स्ट्रीम भारत की ओर ठंड लाएगी। कोहरे के आगे धूप बेबस, दिन का पारा 4 डिग्री लुढ़का सोमवार की शुरुआत भी कोहरे के साथ हुई। पूरे दिन राजधानी कोहरे की चादर से ढकी रही। बीच में कुछ देर के लिए धूप निकली पर यह बेअसर रही। इस दौरान दिन का तापमान सामान्य से 3.9 डिग्री लुढ़क कर 17 डिग्री दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक सोमवार को कोहरा दिनभर छाया रहा। दृश्यता 600 से 800 के बीच रही, चूंकि कोहरा ऊपर की ओर उठ गया, इससे दृश्यता बढ़ गई। फिलहाल कोल्ड डे कंडीशन बनी रहेगी। कोहरा: गुवाहाटी की फ्लाइट सुबह की जगह दोपहर में भर सकी उड़ान कोहरे के चलते सोमवार को भी विमानों का संचालन बाधित रहा। उधर, ट्रेनें घंटों की देरी से लखनऊ पहुंचीं।अमौसी एयरपोर्ट से गुवाहाटी की इंडिगो की फ्लाइट 6ई-146 सुबह 8.45 बजे की जगह दोपहर 12.50 बजे उड़ान भर सकी। यात्री साढ़े तीन घंटे तक एयरपोर्ट परिसर में ही इंतजार करते रहे। गुवाहाटी से आने वाली इंडिगो की उड़ान चार घंटे लेट हुई। लखनऊ से प्रयागराज की फ्लाइट दो घंटे देरी से टेकऑफ कर सकी। चंडीगढ़ से आने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई-146 पौने चार घंटे देरी से पहुंची। रियाद से अमौसी की फ्लाइट सात घंटे की देरी से लैंड कर सकी। इंदौर से इंडिगो की उड़ान डेढ़ घंटे तथा जेद्दा से आने वाली सऊदिया एयरलाइंस की फ्लाइट पौने तीन घंटे देरी से पहुंची। गोवा से फ्लाइट दो तथा देहरादून से फ्लाइट 50 मिनट देरी का शिकार हुई। उधर, कोहरे के चलते दिल्ली-छपरा एक्स., अर्चना एक्सप्रेस और गंगा सतलज एक्सप्रेस दस-दस घंटे देरी से पहुंची। सप्तक्रांति एक्सप्रेस सवा आठ और नौचंदी एक्सप्रेस आठ घंटे लेट रही। हिमगिरि एक्सप्रेस साढ़े छह व कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस छह घंटे देरी से आई। चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट पांच लेट रही तो अमृतसर-जयनगर स्पेशल, गोरखधाम एक्सप्रेस व पंजाब मेल चार घंटे की देरी से पहुंची। कोटा-पटना एक्सप्रेस व दून एक्सप्रेस सवा तीन घंटे और हमसफर एक्सप्रेस व फरक्का तीन-तीन घंटे लेट रही। बेगमपुरा एक्स. व अवध आसाम एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से लखनऊ आई। आज से सुबह 10 बजे से खुलेंगे इंटर कॉलेज संवाद न्यूज एजेंसी लखनऊ। शीत लहर संग बढ़ती ठंड के चलते इंटर कॉलेज मंगलवार से बदले समय से खुलेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि तीन जनवरी से सभी बोर्डों के माध्यमिक विद्यालय सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक खोले जाएंगे। इससे पहले इनका समय सुबह 8 बजकर 50 मिनट से दोपहर 2 बजकर 50 मिनट तक था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 22:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News : शीत लहर की चेतावनी, कल से सात से 12वीं तक के स्कूल बंद, आज से दो दिन कोल्ड डे कंडीशन #CityStates #Lucknow #LucknowNews #UpNews #ColdWave #School #UpWeather #UpWeatherUpdate #यूपीमेंमौसमकाहाल #यूपीमेंमौसम #यूपीमेंस्कूलबंद #SubahSamachar