Lucknow News : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, दिसंबर में सरकार को हुई 1965 करोड़ की ज्यादा आय

प्रदेश सरकार को चालू वित्त वर्ष के दिसंबर में पिछले वित्त वर्ष के इस माह के मुकाबले 1964.62 करोड़ रुपये की ज्यादा आय हुई। यह आय मुख्य कर एवं करेत्तर मदों में हुई है। चालू वित्त वर्ष में अब तक कर राजस्व के रूप में सरकार को 1.26 लाख करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि लक्ष्य 1.63 लाख करोड़ रुपये का था। यह जानकारी वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में दिसंबर 2022 में कुल 14698 करोड़ रुपये की आय हुई। जबकि, दिसंबर 2021 में 12733.57 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। वैट व जीएसटी मद में यह वृद्धि 1444.61 करोड़ रुपये, आबकारी में 21.59 करोड़, स्टांप तथा निबंधन में 381.64 करोड़, परिवहन में 57.17 करोड़, भूतत्व एवं खनिकर्म में 59.61 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। दिसंबर 2021 में लक्ष्य के सापेक्ष वसूली 81.8 प्रतिशत और दिसंबर 2022 में यह 81 प्रतिशत रही। सिर्फ पद के लिए है राहुल की पदयात्रा वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी की पद यात्रा सिर्फ पद केलिए है। कैसे भूल सकते हैं कि 1984 के दंगों में सिखों की हत्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भूमिका रही थी। उन्होंने कहा कि वे मंत्री नितिन अग्रवाल, असीम अरुण और नरेंद्र कश्यप के साथ घरेलू निवेशकों को आमंत्रित करने चेन्नई जाएंगे। इस बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से लक्ष्य से ज्यादा निवेश यूपी में आएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 19:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Lucknow



Lucknow News : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, दिसंबर में सरकार को हुई 1965 करोड़ की ज्यादा आय #CityStates #Lucknow #SubahSamachar