लखनऊ: मुख्यमंत्री पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, एफआईआर के बाद पुलिस तलाश कर रही है आरोपी

फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया है। डायल 112 के शिफ्ट प्रभारी इंस्पेक्टर सोहेंद्र सिंह ने इस मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र का कहना है कि फेसबुक हैंडल के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। इंस्पेक्टर के मुताबिक सोमवार को दिन में ट्वीटर हैंडल डेस्क पर इसकी सूचना मिली। इसमें ट्वीटर हैंडल tapashya chandel@hinduhu77 की ओर से पोस्ट साझा की गई थी। पोस्ट में एक फेसबुक का स्क्रीनशॉट था। स्क्रीनशॉट में फेसबुक हैंडल Wakeel khan @wakeel.khan.412834 की ओर से कमेंट में मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। छानबीन करने पर मोबाइल नंबर की जानकारी नहीं हो सकी। इसके बाद थाने में शिकायत की गई। पुलिस को सभी साक्ष्य भी उपलब्ध कराए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 20:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लखनऊ: मुख्यमंत्री पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, एफआईआर के बाद पुलिस तलाश कर रही है आरोपी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #ObjectionableCommentOnCm #CmYogiAdityanath #SubahSamachar