लखनऊ: संविदा पर सफाई करने वाले कर्मचारियों पर बांग्लादेशी या रोहिंग्या होने का शक, पुलिस से जांच कराएगा निगम

नगर निगम शहर में कार्यदायी संस्थाओं के जरिये सफाई का काम करने वाले 12 हजार कर्मचारियों की जांच पुलिस से कराएगा। यह पता किया जाएगा कि सफाई कर्मियों में बांग्लादेशी या रोहिंग्या तो नहीं हैं। जिन कार्यदायी संस्थाओं के कर्मचारी बांग्लादेशी पाए जाएंगे, नगर निगम प्रशासन उन्हें काम से हटाने से लेकर काली सूची में डालने तक की कार्रवाई करेगा। इस संबंध में नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने आदेश जारी कर एक सप्ताह में जांच कराने के लिए कहा है। नगर निगम में कई बार ये मामला उठ चुका है कि सफाई और कूड़ा उठान के काम में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी शामिल हैं। बांग्लादेशियों को हटाने के लिए कई बार कागजी कवायद हुई है। अब एक बार फिर से नगर स्वास्थ्य अधिकारी पीके श्रीवास्तव के आदेश पर जांच कर बांग्लादेशियाें को चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी जोनल सिनेटरी अधिकारियों से कहा है कि कार्यदायी संस्थाओं के सभी सफाई कर्मियों का पुलिस से सत्यापन कराया जाए। इसके लिए संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष और सहायक पुलिस आयुक्त को पत्र भेजा जाए। जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 10:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लखनऊ: संविदा पर सफाई करने वाले कर्मचारियों पर बांग्लादेशी या रोहिंग्या होने का शक, पुलिस से जांच कराएगा निगम #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #BangladeshiInfiltrators #InfiltratorsInLucknow #RohingyaMuslims #SubahSamachar