Lucknow News: अलीगंज सहित कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली
लखनऊ। शहर के कई इलाकों में शनिवार को मेंटेनेंस के चलते बिजली बंद रहेगी। पुरनिया अलीगंज उपकेंद्र के सेक्टर क्यू, के, उस्मानपुर की सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक, ऐशबाग उपकेंद्र के विक्टोरिया फीडर के अधीन दादामियां की मजार के आसपास के 100 उपभोक्ताओं की सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्तिबाधित रहेगी। गोमतीनगर के ग्वारी कल्वर्ट उपकेंद्र के विकासखंड एक से पांच,ग्वारी गांव एवं विशाल खंड के कुछ हिस्से की बिजली सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी।मंत्री आवास उपकेंद्र क्षेत्र में कल से तीन बिजली संकटलखनऊ। गोमतीनगर के मंत्री आवास उपकेंद्र क्षेत्र में सात दिसंबर से लगातार तीन दिन उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। मुख्य अभियंतासुशील गर्ग ने बताया कि उपकेंद्र के पुराने पैनल को बदलने का सात से नौ दिसंबर तक कार्य चलेगा। इससे सुबह 11 से शाम 5 बजे के बीचनियामक आयोग, वास्तु खंड ,प्रदूषण नियंत्रण विक्रांत खंड ,विकल्प खंड,मंत्री आवास विजयंत खंड , वैभव खंड ,एसएलडीसी सहित आसपास की बिजली अलग-अलग समय में अलग-अलग उपभोक्ताओं की बंद की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 19:31 IST
Lucknow News: अलीगंज सहित कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली #LucknowCityNews #SubahSamachar
