Lucknow News: 1.08 लाख का गलत बिजली बिल सही होकर जमा हुआ 9541 रुपये
फैजुल्लागंज उपकेंद्र पर अमर उजाला के बिजली शिविर में उपभोक्ता को मिली राहतमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। अमर उजाला की ओर से मंगलवार को फैजुल्लागंज उपकेंद्र पर आयोजितबिजली शिविर में पीड़ित उमड़ पड़े। शिविर में कोई गलत बिल आने, स्मार्टमीटर लगने के बाद से बिल न बनने और ज्यादा बिल आने की शिकायतें कर रहेथे। इन्हीं पीड़ितों में 1.08 लाख रुपये का गलत बिजली बिल लेकर आए अवधराम कश्यप ने एक्सईएन एके शुक्ला को व्यथा सुनाते हुए कहा कि कई माह सेदौड़ रहे मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। एक्सईएन ने फैजुल्लागंज के एसडीओआकाश अग्रवाल को जांच कराकर बिल सही करने का आदेश दिया। करीब दो घंटे कीजांच के बाद अवध राम का गलत बिल सही होकर 9541 रुपये जमा हो गया। दरअसल,साफ्टवेयर सीलिंग सिस्टम से प्रति माह कई-कई हजार यूनिट का बिल बना रहा था।अवध राम ने बिल को जमा किया तो एसडीओ ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उपभोक्ता का सम्मान किया। उपभोक्ता को पुष्प देकर सम्मानित करते एसडीओ आकाश अग्रवाल और बिजली शिविर में पीड़ितों की भीड़
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 16:46 IST
Lucknow News: 1.08 लाख का गलत बिजली बिल सही होकर जमा हुआ 9541 रुपये #LucknowCityNews #SubahSamachar
