Lucknow News: आगरा एक्सप्रेस वे पास चोरी होने से बचा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर
सरोसा उपकेंद्र के जेई और कर्मचारी आधी रात को घटना स्थल पर पहुंचे तो चोर भागे माई सिटी रिपोर्टर लखनऊ। सरोसा उपकेंद्र के भरोसा गांव में बृहस्पतिवार आधी रात करीब 1:30 बजे चोरों ने 250 केवीए ट्रांसफार्मर को चोरी करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। जूनियर इंजीनियर और कर्मचारियों की तत्परता के कारण जैसे ही 33 केवी लाइन ठप हुई उनको समझने में देर नहीं लगी, कि कोई ट्रांसफार्मर चोरी होने वाला है। कर्मचारियों ने तत्काल जूनियर इंजीनियर को सूचना दी और फीडर को चालू किया तो बिजली चालू हो गई। उधर जूनियर इंजीनियर नितिन कुमार सहित अन्य कर्मचारी भी लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के लिंक रोड के किनारे पहुंचे तो देखा दो-तीन लोग बाग के अंदर से होते हुए भाग गए। मौके पर ही उनका कुछ सामान और जूते चप्पल वहीं पड़े थे। कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर की जांच की तो देखा वह उसका ऊपरी हिस्सा खोल रहे थे तब तक लोगों की दस्तक हो गई, जिसके कारण ट्रांसफार्मर चोरी होने से बच गया। यह ट्रांसफार्मर चोरी हो जाता तो दिवाली की बिजली व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न हो सकता था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 15:43 IST
Lucknow News: आगरा एक्सप्रेस वे पास चोरी होने से बचा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर #LucknowCityNews #SubahSamachar