Lucknow News: 11 हजार वोल्ट करंट से झुलसी बच्ची, हालत नाजुक
बीकेटी में घटना, फूफा के घर आई बच्ची के साथ छत पर कपड़ा उतारने के दौरान हादसा माई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। बीकेटी में साढ़ामऊ उपकेंद्र के तहत इलाके में शनिवार सुबह करीब 9:15 बजे आठ साल की बच्ची 11 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आकर झुलस गई। बच्ची का केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में उपचार हो रहा, जहां उसकी हालत नाजुक बनी है। यह हादसा छत पर कपड़ा उतारने के दौरान हुआ। इस मामले में पुलिस में केस दर्ज कराया गया है। उधर, बिजली विभाग का कहना कि पुरानी हाइटेंशन लाइन के नीचे अतिक्रमण करके मकान का मानक के विपरीत ऊंचाई तक निर्माण कराया गया, जो हादसे का सबब बना। हरदोई की रहने वाली सृष्टि तिवारी लखनऊ के बीकेटी में अपने फूफा सुशील कुमार पांडेय के घर पढ़ने के लिए आई थी। शनिवार सुबह वह छत पर कपड़े उठाने गई। इसी दौरान छत के ऊपर से गुजर रही 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। परिजन उसे पास के निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के दोनों पैर और एक हाथ काटना पड़ सकता है। उन्होंने बच्ची के जीवन को भी खतरा बताया है। सुशील कुमार पांडेय की बेटी रंजना ने बीकेटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। तहरीर में कहा गया कि पिछले 6 महीने से बिजली विभाग के अधिकारियों को छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन हटाने के लिए पत्र लिखा जा रहा था, मगर कार्रवाई नहीं की गई। वर्जनपुरानी लाइन के नीचे बनाया गया था मकान सुशील कुमार पांडेय के द्वारा पुरानी हाईटेंशन लाइन के नीचे अतिक्रमण करके मकान को बनाया गया था। उनके द्वारा लाइन को हटाने का प्रार्थना पत्र दिया गया, मगर उसकी शिफ्टिंग कास्ट को जमा करने को राजी नहीं थे। प्लॉटिंग करने वाले के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराएंगे। - पंकज गुप्ता, एक्सईएन बीकेटी जानकीपुरम जोन
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 19:48 IST
Lucknow News: 11 हजार वोल्ट करंट से झुलसी बच्ची, हालत नाजुक #LucknowCityNews #SubahSamachar