Lucknow News: बारिश से फॉल्ट, सिंगारनगर समेत कई इलाकों में बिजली गुल

न्यूउतरेठियाउपकेंद्र के एक दर्जन मोहल्लों की डेढ़ घंटे ठप रही बिजलीमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। राजधानी में सोमवार सुबह से रुक-रुक हो रही बारिश के कारणआलमबागके सिंगारनगर, समर विहार समेत तमाम इलाकों में उपभोक्ताओं की बिजली गुल रही। सबसे ज्यादा देर तक न्यूउतरेठियाउपकेंद्र के एक दर्जन मोहल्ले के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।बिजली संकट का यह दौर सोमवार सुबह सबसे पहले कपूरथला उपकेंद्र के तहत आसपास के इलाकों में सुबह 5:30 से 6:15 बजे तक रहा। तकनीकी खामी के कारण यहां पर बिजली गुल हुई थी। न्यूआलमबागउपकेंद्र के तहत समर विहार फीडर में दोपहर 1:25 बजे फॉल्ट आ गया जिससे 2:45 बजे तक समर विहार सहित आसपास के मोहल्लों की बिजली आपूर्ति ठप रही। इससेसिंगारनगरके व्यापारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। न्यूउतरेठियाके नीलमथा, सरस्वतीपुरम, बल्देव विहार सहित आसपास के नव विकसित इलाकों की बिजली दोपहर 1:30 से 2:35 बजे तक बंद रही। जबकि चिनहट, तकरोही, देवा रोड, मानस विहार, अमराई गांव वदुबग्गाइलाकों में भी बिजली संकट उत्पन्न हुआ।उपकेंद्र के फीडर में आगजनीरेजीडेंसी उपकेंद्र के एक फीडर में सोमवार सुबह करीब 9 बजे अचानक आगजनी यानीफ्लेशओवरहो गया, जिससे चिकित्सालय परिसर की करीब दो घंटे बिजली आपूर्ति पर असर पड़ा। इसफ्लेशओवर के बाद कर्मियों ने ब्रेकर आदि की साफ-सफाई करने के बाद उपकरणों को दुरुस्त किया, जिसके बाद सुबह 11 बजे बिजली चालू हो सकी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 16:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lucknow City News



Lucknow News: बारिश से फॉल्ट, सिंगारनगर समेत कई इलाकों में बिजली गुल #LucknowCityNews #SubahSamachar