Lucknow News: ऊर्जा मंत्री की नाराजगी का दिखने लगा रंग

मध्यांचल निगम की एमडी ने अफसरों की बुलाई बैठक और उपभोक्ताओं की समस्याओं पर की विस्तार से चर्चा माई सिटी रिपोर्टर लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की नाराजगी का रंग दफ्तरों और अफसरों पर दिखने लगा है। जो अफसर उपभोक्ता सेवाओं को दरकिनार कर रहे थे अब उनको ऐसी समस्याएं रास आने लगी हैं और उनके निराकरण की भी कोशिश शुरू हो गई है। ऐसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा शुरू हो गई है। बुधवार को इसको लेकर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल ने सुबह लखनऊ के मुख्य अभियंताओं और अधीक्षण अभियंताओं को मुख्यालय में बुलाकर उपभोक्ता समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। इस बैठक में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉक्टर आशीष कुमार गोयल की 22 अगस्त को होने वाली मैराथन बैठक की तैयारी की भी समीक्षा की गई। अध्यक्ष की बैठक में प्रमुख रूप से बिजनेस प्लान के होने वाले काम, उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति और समस्याओं के निस्तारण का प्रमुख एजेंडा रहेगा। यह बैठक दोपहर बाद तक चलती रही।बिजली चोरी करने वालों को संरक्षण राजधानी के अधिकतर बिजलीघरों पर 10-10 और 15 -15 साल से जमे संविदा कर्मचारियों में से कुछ जूनियर इंजीनियर, उपखंड अधिकारी और अधिशासी अभियंताओं की सर परस्ती में व्यापक स्तर पर बिजली चोरी करा रहे हैं। ऐसे उपखंड अधिकारियों और अधिशासी अभियंताओं से लोग शिकायत भी करते लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं कराई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 14:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lucknow City News



Lucknow News: ऊर्जा मंत्री की नाराजगी का दिखने लगा रंग #LucknowCityNews #SubahSamachar