UP: पहले घर में जगह बनाई और फिर शादी का झांसा देकर पार कर दिए दो करोड़ के नकदी व जेवर, लड़की पर केस दर्ज
बीबीडी क्षेत्र के रॉयल एन्क्लेव अपार्टमेंट निवासी अमित कुमार को युवती ने शादी का झांसा दिया। फिर उनकी मां के खाते से एक करोड़ रुपये और इतनी ही कीमत के जेवर लेकर चली गई। अमित की मां मधु जैन ने आरोपी युवती के खिलाफ बीबीडी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। मधु के मुताबिक उनका बेटा अमित कुमार मानसिक रूप से कमजोर है। एक जनवरी को उनके बेटे की मुलाकात झांसी के अंतिया तालाब निवासी मधु खरे से हुई थी। आरोप है कि मधु खरे ने पहले बेटे का भरोसा जीता, फिर घर आना-जाना शुरू कर दिया। उसने बेटे से शादी करने की बात कही। ये भी पढ़ें - टीईटी : देश भर से दो लाख शिक्षक करेंगे दिल्ली कूच, पांच दिसंबर को होगी महारैली ये भी पढ़ें - यूपी में एडिशनल एसपी रैंक के 23 अफसरों का तबादला, त्योहारों के बाद तबादलों का दौर शुरू झांसे में लेकर उसने बेटे से उनके बैंक खाते की जानकारी ले ली। उनका मोबाइल हासिल कर खाते में दर्ज फोन नंबर बदल दिया। फिर नेट बैंकिंग के जरिये धीरे-धीरे एक करोड़ रुपये निकाल लिए। इतना ही नहीं, आरोपी ने बेटे की मदद से बैंक के लॉकर में रखे उनके एक करोड़ रुपये के जेवर भी पार कर दिए। घटना की जानकारी मधु जैन को बैंक पहुंचने पर हुई। उनका आरोप है कि जब उन्होंने मधु से पूछताछ की तो उसने उनकी और बेटे की पिटाई कर दी। फिर वहां से भाग निकली। धमकी भरे मेसेज भेजे:अमित की मां ने बताया कि मधु उन्हें मोबाइल पर मेसेज कर उनकी व बेटे की हत्या की धमकी दी है। इंस्पेक्टर राम सिंह के मुताबिक मामले की विवेचना की जा रही है। आरोपी का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 17:30 IST
UP: पहले घर में जगह बनाई और फिर शादी का झांसा देकर पार कर दिए दो करोड़ के नकदी व जेवर, लड़की पर केस दर्ज #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #CrimeInLucknow #SubahSamachar
