लखनऊ: नायब तहसीलदार ने किसान को मारा थप्पड़, कान से निकला खून; थाने के घेराव के बाद अधिकारी निलंबित
सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान किसान राम मिलन को थप्पड़ मारने वाले नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को सुशांत गोल्फ सिटी थाने पर प्रदर्शन किया तथा नायब तहसीलदार व पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई गई है। थाने का घेराव करते हुए किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी भी की। कोतवाल ने जांच करवाकर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देकर किसानो को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन किसान नहीं माने। किसान आरोपी अफसर को निलंबित कर उसकी गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं। दरअसल सुशांत गोल्फ सिटी के मिर्जापुर निवासी किसान राम मिलन की पत्नी माया देवी ने बताया सोमवार को नगर निगम में तैनात नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार राजस्व कर्मियों के साथ जमीन ख़ाली कराने पहुंचे थे। राजस्व टीम के मुताबिक़ राम मिलन ने बंजर जमीन पर टिनशेड डालकर उसमें भूसा भरा हुआ है। इस पर माया ने नायब तहसीलदार से पति की बीमारी का हवाला देते हुए एक घंटे की मोहलत मांगी। उन्होंने अफ़सर से कहा कि वह खुद एक घंटे में मवेशियों के लिए रखा भूसा शिफ्ट कर टिनशेड हटाकर जमीन ख़ाली कर देगी। आरोप है कि नायब तहसीदार रत्नेश कुमार भड़क गए और महिला को गालियां देने लगे। विरोध करने पर आरोपी अफ़सर ने माया के पति राम मिलन को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। राम मिलन बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। उनके कान से खून निकलने लगा। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने बेहोशी की हालत में किसान के साथ बदसलूकी की और जमीन पर पटक दिया। मंगलवार को किसान राम मिलन परिजनों के साथ आरोपी अफसर व पुलिस कर्मियों के ख़िलाफ़ शिकायत की। हालांकि पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई करने के बजाय जांच कराने के बात कहकर मामले को टरका दिया। इसकी जानकारी मिलते ही समाजसेवी अनोद कुमार रावत की अगुवाई में बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण थाने पर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे। माया देवी का कहना कि आरोपी नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार व बदसलूकी करने के आरोपी पुलिस कर्मियों को तत्काल निलंबित कर गिरफ़्तार किया जाए। साथ ही घायल किसान को उचित इलाज और मुआवज़ा दिया जाए।राष्ट्रीय कल्याण मंचके अध्यक्ष व समाज सेवी अनोद कुमार रावत ने बताया आरोपी अफ़सर व पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी नही हुई तो बड़ा आंदोलन होगा। दर्ज होगी एफआईआर किसान को थप्पड़ मारने से नाराज किसान नगर निगम में तैनात नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार के ख़िलाफ़ थाने पर पहुंचे हैं। पीड़ित की तहरीर मिली है। एफ़आईआर दर्ज कराई जा रही है।-निपुण अग्रवाल, डीसीपी साउथ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 19:03 IST
लखनऊ: नायब तहसीलदार ने किसान को मारा थप्पड़, कान से निकला खून; थाने के घेराव के बाद अधिकारी निलंबित #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #AFarmerWasSlapped #NoticeWasIssuedToTheNaibTehsildar #VillagersGheraoedThePoliceStation #SubahSamachar