Lucknow : आंचल पटेल को मिला अतुल माहेश्वरी मेमोरियल जर्नलिज्म गोल्ड मेडल, राज्यपाल ने किया सम्मानित

आंचल पटेल को अतुल माहेश्वरी मेमोरियल जर्नलिज्म गोल्ड मेडल प्रदान किया गया है।राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आंचल को मेडल प्रदान किया। एमजेएमसी की छात्रा आंचल पटेल ने कहा कि कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता। मैंने नियमित क्लास में रहकर शिक्षकों के पढ़ाए प्रत्येक चैप्टर को अच्छे से समझा। परीक्षा से पहले पूरे पाठ्यक्रम को पांच से छह बार अच्छे से रिवाइज किया। आंचल ने कहा, मेहनत की बदौलत ही मुझे एमजेएमसी में सर्वाधिक 88 प्रतिशत अंक हासिल हुए। मुझे दो गोल्ड मेडल मिले हैं। एमजेएमसी में सर्वाधिक अंक पाने के लिए अतुल माहेश्वरी मेमोरियल जर्नलिज्म गोल्ड मेडल और प्रेम मुक्ता गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। आंचल के पिता डॉ. कृष्ण कुमार वर्मा चिकित्सक हैं। मां ममता शिक्षिका हैं। वह कहती हैं, माता-पिता व शिक्षकों के बताए मंत्र पर चलकर सफलता हासिल की है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों पदक मिला तो लगा जैसे कोई सपना सच हो गया हो। आगे जेआरएफ कर पत्रकारिता में पीएचडी करने का लक्ष्य है। पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रोफेसर के रूप में कार्य करना चाहती हूं जिससे अपने जैसे बच्चों को इस क्षेत्र में सफलता के शिखर तक पहुंचने में मदद कर सकूं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 03:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow : आंचल पटेल को मिला अतुल माहेश्वरी मेमोरियल जर्नलिज्म गोल्ड मेडल, राज्यपाल ने किया सम्मानित #CityStates #Lucknow #AtulMaheshwariMemorialJournalismGoldMedal #SubahSamachar