Lucknow: ट्रक की टक्कर से सड़क पर गिरी बाइक सवार एथलीट, डरकर भाग रहे चालक ने रौंद डाला

पारा में रविवार सुबह सरोसा भरोसा मोड़ पर गैस सिलिंडर लदे तेज रफ्तार ट्रक ने मौंदा निवासी राष्ट्रीय स्तर की एथलीट जूली यादव (26) को रौंद दिया। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक भाग निकला। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के मुताबिक, जूली पिता अजय यादव और मां गुड्डी के साथ रहती थीं। वह राष्ट्रीय स्तर की एथलीट के साथ ही आशियाना स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर थीं। स्कूल में बैडमिंटन चैंपियनशिप चल रही है। रविवार सुबह जूली हेलमेट लगाकर बाइक से स्कूल के लिए निकलीं। अपना मोबाइल घर पर भूलने के कारण वह बीच रास्ते से लौटने लगीं। सुबह करीब 6:30 बजे सरोसा भरोसा के पास उनकी बाइक में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लग गई। वह नीचे गिर गईं। इस समय तक उन्हें गंभीर चोट नहीं आई थी, लेकिन डरकर भागने के चक्कर में चालक ने उनपर ट्रक चढ़ा दिया। जूली ने जीता था सिल्वर मेडल जूली की सीनियर रत्ना ने बताया कि वह उनके साथ बचपन से खेलती आ रही हैं। जूली ने उन्हीं के साथ नेशनल, ऑल इंडिया, मंडल स्तर पर खेला है। - पिता ने बताया कि जूली ने कुछ साल पहले सहारनपुर में 600 मीटर की रेस में सिल्वर मेडल जीता था। इसके अलावा भी कई प्रतियोगिताओं में मेडल जीते थे। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि जूली को तुरंत पुलिसकर्मियों ने ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिये आरोपी ट्रक चालक की पहचान की जा रही है। मेरा अभिमान थी बिटिया जूली सिर्फ मेरी बेटी ही नहीं, बल्कि मेरा अभिमान थी। वह मुझे छोड़कर चली गई यह वेदना आंसू बनकर जूली के पिता अजय की आंखों से निकल रही थी। वहीं, बेटी का शव देखते ही उनकी मां की हालत बिगड़ गई। जूली के भाई का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 09:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow: ट्रक की टक्कर से सड़क पर गिरी बाइक सवार एथलीट, डरकर भाग रहे चालक ने रौंद डाला #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #AccidentInPara #AccidentInLucknow #SubahSamachar