Lucknow : 28 लाख की घड़ी....बता देगी आपकी सांसों की कहानी; नौकरशाह, उद्योगपति व राजनेता तक पहन रहे
इंसान की सांसें चल रही है या नहीं। यह केवल एक डॉक्टर ही नहीं बल्कि, हाथ की कलाई पर बंधी घड़ी से भी जानकारी ली जा सकती है। हाथ की नब्ज से चलने वाली घड़ी बता देगी इंसान की सांसों की कहानी। राजधानी के नौकरशाह, उद्योगपति और राज नेताओं को इस तरह की घड़ी खूब पसंद आ रही है। 28 लाख रुपये कीमत तक की लग्जरी घड़ी को सोने की परत, आधुनिक तकनीक और खास तरह की डिजाइन से तैयार की गई है। राजधानी के हजरतगंज, लुलु मॉल और पलासियो स्थित राडो, टिसॉट, जैकब एंड कंपनी एपिक एक्स, टाइटेन, व सोनाटा जैसी प्रमुख कंपनी की घड़ियों के बारे में जानकारी ली गई। लुलु मॉल की टिसॉट कंपनी की घडी विक्रेता रानी के अनुसार, हमारे यहां दो लाख रुपये कीमत तक की घड़ी है। खास डिजाइन और विशेष खासियत की वजह से यह घड़ी अन्य से बेहतर है। रिटेलर के अनुसार, लखनऊ के बाजारों में आम तौर पर 500 से लेकर 5,000 कीमत तक कई तरह की घड़ियां मिल जाएंगी। लेकिन, राजधानी में कुछ ऐसे भी प्रमुख बाजार हैं, जहां से 28 लाख रुपये कीमत तक घड़ी की खरीदारी होती है। आधुनिक और विशेष तकनीक से तैयार इन घ़डियों को प्रशासनिक अधिकारी, उद्योगपति और कुछ नेताओं की कलाई पर जरूर देखने को मिलेगी। 28 लाख कीमत की है राडो कैप्टन कुक हाईटेक घड़ी पलासियो के राडो शोरूम में 6.49 लाख से अधिक कीमत की सोने की परत और खास डिजाइन से तैयार राडो कैप्टन कुक हाइटेक सिरेमिक क्रोनोग्राफ, कैलिबर घड़ी है। रिटेलर विकास चौधरी के अनुसार, यह एक मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर आधारित और क्रोनोग्राफ मूवमेंट के आधार संचालित होती है। घड़ी में चुंबकीय रोधी प्रतिरोध के लिए निवाक्रोन हेयर स्प्रिंग लगा है। कलाई पर पहनने के बाद 59 घंटे तक मूवमेंट करने का रिर्जव पॉवर रखता है। टिसॉट पीआर 516 क्रोनोग्राफ मॉडल घड़ी, नब्ज से होती है संचालित रिसॉट पीआर 516 क्रोनोग्राफ मॉडल घड़ी की कीतम दो लाख रुपये से अधिक है। टिसॉट के रिटेलर विशाल मिश्रा के अनुसार, यह 1970 के दशक के डिजाइन की आधुनिक मॉडल है। घड़ी में स्टेनलेस स्टील का कसे और डायनामिक डायल है। इस घड़ी खासियत यह भी है कि इनमें किसी भी तरह की सेल या इलेक्ट्रिक उपकरण लगे हुए हैं। हाथ की कलाई पर पहनने और नब्ज से ही संचालित होती है। पांच अलग-अलग समय क्षेत्र को बताती है 28 लाख कीमत की घड़ी जैकब एंड कंपनी एपिक एक्स घड़ी की कीमत 28 लाख रुपये तक की है। इसकी खासियत यह है कि यह पांच अलग-अलग समय क्षेत्र को बताती है। रिटेलर विकास चौधरी के अनुसार, यह घड़ी अपने अनूठे डिजाइन के लिए जानी जाती है। जोकि स्विस क्वाईज मूवमेंट द्वारा संचालित होती है। फाइव टाइम जोन घड़ी हिप हॉप संस्कृति में एक लोकप्रिय सहायक वस्तु भी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 15:47 IST
Lucknow : 28 लाख की घड़ी....बता देगी आपकी सांसों की कहानी; नौकरशाह, उद्योगपति व राजनेता तक पहन रहे #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #SubahSamachar