Lucknow News: भास्कर गणित परिषद के 72वें सम्मेलन की मेजबानी करेगा लविवि
माई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय का गणित विभाग आगामी आठ और नौ नवंबर को भास्कर गणित परिषद (बीजीपी-2025) के 72वें वार्षिक सम्मेलन की मेजबानी करेगा। यह आयोजन भारत गणित परिषद की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।दो दिवसीय सम्मेलन में देशभर के आईआईटी, टीआईएफआर, आईएमएससी और अन्य प्रमुख संस्थानों से गणितज्ञ, शोधकर्ता और शिक्षाविद् शामिल होंगे। कार्यक्रम में व्याख्यान, संगोष्ठी, पेपर प्रस्तुति और सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी।उद्घाटन में पद्मश्री प्रो. आर. बालासुब्रमणियन मुख्य अतिथि होंगे। इस मौके पर प्रो. आरके. सिंह को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। सम्मेलन का आयोजन प्रो. पंकज माथुर और डॉ. श्याम किशोर के मार्गदर्शन में किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य गणितीय शोध को बढ़ावा देना और युवा शोधकर्ताओं को प्रोत्साहित करना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 21:41 IST
Lucknow News: भास्कर गणित परिषद के 72वें सम्मेलन की मेजबानी करेगा लविवि #AmarUjala #SubahSamachar
