LPG Price Cut: भारत में आज एलपीजी के दामों में कटौती, जानें दिल्ली से लखनऊ तक कितनी कम हुई कीमत

भारत में 1 दिसंबर कई बदलावों के साथ आया है। इनमें एक बदलाव एलपीजी सिलेंडर के दामों में भी है। बताया गया है कि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई कटौती नहीं की गई है। हालांकि, कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 10 रुपये की कटौती हुई है, जिससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। इस कटौती के साथ ही दिल्ली में अब 19 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 1590.50 रुपये से घटकर 1580.50 रुपये पहुंच गई है। दूसरी तरफ कोलकाता में अब कमर्शियल सिलेंडर 1694 रुपये से कम होकर 1684 रुपये में मिलेगा। मुंबई में वाणिज्यिक सिलेंडर की यही कीमत 1542 रुपये से घटकर 1531.50 रुपये पहुंच गई है। चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1750 रुपये से कम होकर 1739.50 रुपये हो गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 05:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




LPG Price Cut: भारत में आज एलपीजी के दामों में कटौती, जानें दिल्ली से लखनऊ तक कितनी कम हुई कीमत #IndiaNews #National #LpgCylinder #LpgCylinderPriceCut #DelhiToLucknowLpgCylinderPrices #LpgCylinderCostCitywise #DomesticLpgCylinder #CommercialLpgCylinder #CostDifference #NewsAndUpdates #SubahSamachar