LPG Gas: आपका गैस सिलेंडर कहीं एक्सपायर तो नहीं हो गया? घर पर ही इस आसान तरीके से कर सकते हैं पता
आज के समय एलपीजी गैस सिलेंडर हर घर की जरूरत बन चुके हैं। करोड़ों घरों में इनका इस्तेमाल हो रहा है। हालांकि, एलपीजी गैस का इस्तेमाल करते समयकई बार हम इसकी सुरक्षा और वैधता को नजरअंदाज कर देते हैं। अक्सर देखने को मिलता है कि कुछ लोग ऐसे सिलेंडर का उपयोग करते हैं जो एक्सपायर हो चुकाहोता है। यही लापरवाही बाद में जाकर एक बड़े खतरे का रूप लेती है। आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि जिस तरह बाकी चीजों की एक्सपायरी डेट होती है ठीक उसी तरह एलपीजी गैस सिलेंडर की भी एक्सपायरी डेट होती है। इस कारण आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि आपके घर में रखा एलपीजी गैस सिलेंडर एक्सपायर तो नहीं है। आप सिलेंडर की एक्सपायरी डेट को आसानी से पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको एजेंसी जाने की जरूरत नहीं है। एलपीजी गैस की एक्सपायरी डेट के बारे में सिलेंडर पर ही लिखा होता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 15:42 IST
LPG Gas: आपका गैस सिलेंडर कहीं एक्सपायर तो नहीं हो गया? घर पर ही इस आसान तरीके से कर सकते हैं पता #Utility #National #LpgCylinderExpiryDate #HowToCheckLpgCylinderExpiry #GasCylinderExpiryCheck #LpgCylinderSafetyDate #SubahSamachar
