GST 2.0: जीएसटी कटौती से आम आदमी को राहत, खपत बढ़ेगी-कारोबार चमकेगा, त्योहारों पर खिलेगी अर्थव्यवस्था

नवरात्र के पहले दिन से लागू जीएसटी की नई दरों से रोजमर्रा के इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं के साथ गाड़ियों, एसी, टीवी, फ्रिज, व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा पॉलिसी और दवाइयां सस्ती हो गई हैं। खेती-किसानी के लिए जरूरी कृषि उपकरणों के दाम भी घट गए हैं। त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ करीब 413 उत्पादों की कीमतें घटने से लोगों को पहले के मुकाबले इन वस्तुओं पर कम खर्च करना पड़ेगा, जिससे उनकी बचत में बढ़ोतरी होगी। इस बचत का इस्तेमाल वे त्योहारी सीजन में खरीदारी पर करेंगे, जिससे मांग, खपत एवं बिक्री में भी उछाल आएगा और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। हालांंकि, 40 ऐसे उत्पाद है जिनकी कीमतें बढ़ जाएंगी। इनमें लग्जरी कारों सहित अन्य वस्तुएं हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 01:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




GST 2.0: जीएसटी कटौती से आम आदमी को राहत, खपत बढ़ेगी-कारोबार चमकेगा, त्योहारों पर खिलेगी अर्थव्यवस्था #BusinessDiary #National #GstRateCut #Gst #GstSlabCut #GstOnFmcg #NewGstRatesList2025 #GstNewSlab #GstNewSlab2025List #GstNewUpdate #SubahSamachar