UP: रात में घर से चले गए 12 साल की प्रेमिका और 18 साल का प्रेमी, सुबह प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आई है। यहां प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली। दोनों की मौत से होली के त्योहार पर मातम पसर गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ इलाके के गांव निवासी प्रेमी युगल ने शुक्रवार की सुबह गढ़ क्षेत्र में ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस दोनों के परिजनों से पूछताछ कर रही है। गांव निवासी 18 वर्षीय युवक का गांव की ही कक्षा आठ की छात्रा से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसे लेकर दोनों के परिजन विरोध कर रहे थे। बृहस्पतिवार की रात होलिका दहन के बाद युवक अपनी नाबालिग प्रेमिका को घर से लेकर फरार हो गया। जिसकी जानकारी मिलने पर परिजनों ने दोनों की तलाश शुरू कर दी। शुक्रवार की सुबह दोनों के शव गढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्याना रोड रेलवे फाटक के निकट ट्रैक पर पड़े मिले। सूचना पर आरपीएफ और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों को कब्जे में ले लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 14, 2025, 13:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: रात में घर से चले गए 12 साल की प्रेमिका और 18 साल का प्रेमी, सुबह प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी #CityStates #Ghaziabad #Hapur #UttarPradesh #HapurSuicide #HapurPolice #SubahSamachar